सीवान में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, एक बच्चे की बाल-बाल बची जान

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 19 Aug 2019 07:22:40 PM IST

सीवान में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, एक बच्चे की बाल-बाल बची जान

- फ़ोटो

SIWAN : इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है सीवान जिले से जहां तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. घटना से इलाके में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी घटना जिले के सराय आउट पोस्ट इलाके की है. जहां माहपुर गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. इस हादसे में एक बच्चे को बचा लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे तालाब में मछली मारने गए थे तभी वह गहरे पानी में चले गए. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. इस घटना में एक बच्चे को ग्रामीण सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीवान से चंदन कुमार की रिपोर्ट