यूक्रेन से पूर्णिया लौटा पहला छात्र, जिला प्रशासन ने शौकत को घर तक पहुंचाया

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Wed, 02 Mar 2022 08:13:18 PM IST

यूक्रेन से पूर्णिया लौटा पहला छात्र, जिला प्रशासन ने शौकत को घर तक पहुंचाया

- फ़ोटो

PURNEA: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच यूक्रेन से पूर्णिया का एक छात्र शौकत सुरक्षित अपने घर पहुंचा। जिला प्रशासन ने उसे घर तक पहुंचाया। अपने घर बायसी पहुंचते ही परिवार वाले खुशी से झूम उठे। बच्चे को सामने देखकर परिजनों की आंखे नम हो गयी। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। 


पूर्व विधायक सह राजद के एमएलसी उम्मीदवार हाजी अब्दुस सुभान भी शौकत से मिलने उसके घर पहुंच गये। शौकत से बातचीत कर वहां के हालात की जानकारी ली। बता दें कि मंगलवार को ही शौकत मुंबई सुरक्षित पहुंचा था। जिसके बाद प्रशासनिक देखरेख में उसे घर तक पहुंचाया गया। शौकत जिले का पहला छात्र है जो अपने घर तक पहुंचा है। इसके अलावा पूर्णिया के 12 छात्र भारत लौट आए हैं उन्हें भी घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।


पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 22 में से 17 छात्र यूक्रेन की सीमा से बाहर दूसरे देशों में सकुशल पहुंच गये हैं। इनमें से 8 हंगरी, 8 रोमानिया और एक पोलैंड की सीमा के बाहर पहुंच चुके हैं। इन सभी को भी जल्द पूर्णिया लाने की कोशिश की जा रही है। 


गौरतलब है कि पूर्णिया ज़िला पदाधिकारी राहुल कुमार ने मंगलवार को छात्रों के अभिभावकों के साथ बैठक की थी। छात्रों के सकुशल वतन वापसी की चर्चा भी की थी और उनसे समर्थन मांगा था। उन्हें छात्रों से संपर्क में रहने कहा गया था। लोकेशन यदि बदलते हैं तो इसकी भी जानकारी देने की बात कही थी।