यूनियन बैंक में लगी भीषण आग, फर्नीचर और कुछ कागजात जलकर राख

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sat, 22 May 2021 07:31:39 AM IST

यूनियन बैंक में लगी भीषण आग, फर्नीचर और कुछ कागजात जलकर राख

- फ़ोटो

KAIMUR : कैमूर जिले के मोहनिया स्थित यूनियन बैंक मोहनिया शाखा में अचानक आग लग गई. धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने मोहनिया थाना को सूचना दी. मौके पर मोहनिया पुलिस, बैंक मैनेजर और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची जिसके बाद करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने की वजह से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल हो गया. 


मौके पर पहुंचे शाखा प्रबंधक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. फिलहाल आग पर  काबू पा लिया गया है. फर्नीचर और कुछ कागजात जले हैं वहीं कैश बिल्कुल सुरक्षित हैं. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने बताया कि थाना द्वारा बताया गया कि यूनियन बैंक में आग लग गई है जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आग को बुझा लिया गया है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है.


वहीं, मौके पर पहुंचे मोहनिया थाने की एएसआई ने बताया कि पब्लिक द्वारा सूचना मिली थी कि युनियन बैंक मोहनिया में आग लग गई है जिसके बाद दल बल के साथ बैंक पहुंचकर अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.