Hera Pheri 3: परेश रावल ने छोड़ी फिल्म तो अक्षय ने भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस, अब निर्देशक प्रियदर्शन का आया बयान Congress files fir against arnab goswami : अर्णब गोस्वामी पर क्यों हुआ केस दर्ज? तुर्किए में ऑफिस के झूठे दावे पर कांग्रेस भड़की! Bihar Police: पटना में ऱिश्वतखोर दारोगा 50 हजार रू घूस लेते गिरफ्तार, महिला की शिकायत पर निगरानी ने टांग लिया Bihar News: गरीब कन्याओं की शादी में सहारा बने अजय सिंह, तीन परिवारों को दी आर्थिक सहायता Gupteshwar Pandey on manish pandey : PMCH के Doctors को परमवीर चक्र दो! मनीष कश्यप को बताया पाकिस्तानी जनरल... पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय का जोरदार कटाक्ष! Bihar Police: थानेदार ने दुकानदार से लाखों रू का सामान लिया...पैसा मांगने पर केस में फंसा दिया, चंपारण DIG ने मनबढू इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड Bihar Crime News: पत्नी को चूहे मारने वाली दवा खिला मारना चाहता था शख्स, पिछले 4 साल से दूसरी महिला के साथ हैं नाजायज संबंध Bihar Crime News: फिरौती न देने पर किसान को उतारा मौत के घाट, नक्सली ने इतने लाख लगाई थी जान की कीमत बड़ा खुलासाः फर्जी चिट्ठी से करोड़ों के भुगतान की कोशिश ! समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता ने DPO का फर्जी लेटर नंबर डाल पेमेंट के लिए लिखी चिट्ठी..हड़कंप Harsh Gujral bihar controversy: Harsh Gujral ने बिहारियों को बताया बक... कॉमेडी शो पर मचा बवाल – Patna Show रद्द करने की उठी मांग!
1st Bihar Published by: Updated Fri, 16 Jul 2021 02:49:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पहली बार कबूल किया है कि बिहार में अफसरशाही हावी है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. कुशवाहा पहले चरण की यात्रा खत्म करने के बाद पटना पहुंचे हैं और उनकी यात्रा का अगला चरण भी जल्द शुरू होने वाला है. लेकिन इस बीच कुशवाहा ने इस बात को कबूल किया है कि बिहार में बड़ी हुई अफसरशाही को लेकर लोगों के बीच नाराजगी है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि लोगों को नीतीश कुमार के ऊपर पूरा भरोसा है. पार्टी से लेकर आम जनता के बीच नीतीश कुमार को लेकर कोई नाराजगी नहीं है. लेकिन बिहार में अधिकारियों का जो रवैया है, उसको लेकर नाराजगी सामने आई है.
उपेंद्र कुशवाहा ने जनता दल यूनाइटेड के संगठन को लेकर भी बड़ी बात कह डाली है. कुशवाहा ने कहा है कि जेडीयू का संगठन हर स्तर पर है. पंचायत से लेकर प्रखंड जिला से लेकर राज्य स्तर तक संगठन खड़ा है. लेकिन उन्हें यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि संगठन में सुस्ती छाई हुई है. कुशवाहा ने कहा कि कोरोना काल के कारण सुस्ती है और कुछ अन्य कारणों से अलग.
कुशवाहा ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि जेडीयू के संगठन में सुस्ती क्यों छाई हुई है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जो लोग संगठन के लिए बेहतर काम कर रहे हैं, उनको कहीं ना कहीं सम्मानित किया जाना चाहिए. अपनी यात्रा के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का पोस्टर नहीं लगाए जाने की बाबत पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. उनकी यात्रा में पोस्टर बैनर के लिए कोई जगह नहीं थी. जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मेरी तस्वीर वाले पोस्टर नहीं लगे तो किसी और के पोस्टर लगने का सवाल कहां पैदा होता है.
कुशवाहा अब तक 4 जिलों की यात्रा कर चुके हैं. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के तमाम नेताओं का उन्हें भरपूर सहयोग मिला है. लोगों के मन में नीतीश कुमार के प्रति जो भरोसा है, वह पार्टी को मजबूत बनाएगा. लेकिन कई जगहों पर लोगों ने स्थानीय अधिकारियों को लेकर शिकायत भी की है. लोगों की शिकायत को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. कुशवाहा ने कहा कि कोई ऐसा मैकेनिक में बनाया जाएगा, जिससे ग्रामीण इलाके में भी पार्टी के नेताओं की भूमिका सुनिश्चित हो.
यह पूछे जाने पर कि क्या कुशवाहा 18 जुलाई को होने वाली जेडीयू पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पहले से मेरी यात्रा का कार्यक्रम तय है. 18 जुलाई को मुझे औरंगाबाद जिले में रहना है. पार्टी की बैठक या फिर यात्रा दोनों में से किसी एक जगह पर ही मैं उपस्थित रह सकता हूं. कुशवाहा ने कहा कि यात्रा का कार्यक्रम चुकी पहले से तय है. लिहाजा वह बैठक में नहीं शामिल होंगे.