1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sun, 14 Feb 2021 02:35:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA CITY:- Valentine DAY के मौके पर पटना सिटी के ऐतिहासिक मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में वेलेंटाइन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसे लेकर अलग रोमांच देखने को मिला। प्रेम विवाह करने वाले जोड़े को क्रिकेट खेलने का मौका मिला। जुगआर क्रिकेट एकेडमी की ओर से वेलेंटाइन मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच को लेकर इस दौरान दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।
वेलेंटाइन डे के मौके पर वैसे जोड़े को क्रिकेट खेलने का मौका मिला जिन्होंने प्रेम विवाह किया हो। टीम में पटना सिटी के कई प्रतिष्ठित घरों के जाने-पहचाने चेहरे शामिल हुए। वेलेंटाइन डे पर आयोजित इस अनोखे मैच में दोनों ओर से 15-15 प्लेयर शामिल हुए जो रेड टी शर्ट में क्रिकेट के मैदान में उतरे। इस दौरान दो युवा अंपायर भी शामिल हुए जो इस साल प्रेम विवाह करेंगे। जो पहले से स्पोर्टस से जुड़े है उन्हें भी टूर्नामेंट में शामिल किया गया।