ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी

विदेशी लड़की के प्यार में 81 साल के बुजुर्ग ने लुटाये 12.74 लाख रुपये, पोते ने दर्ज कराया केस

1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Mar 2022 04:00:11 PM IST

विदेशी लड़की के प्यार में 81 साल के बुजुर्ग ने लुटाये 12.74 लाख रुपये, पोते ने दर्ज कराया केस

- फ़ोटो

DESK: एक विदेशी लड़की के प्यार में 81 साल के बुजुर्ग ने लाखों रुपये गंवा दिए। दोनों के बीच दोस्ती सोशल मीडिया की माध्यम से हुई थी। पीड़ित बुजुर्ग के पोते ने थाने में मामला दर्ज कराया है और आरोपी लड़की को गिरफ्तार करने की मांग की है। 


मामला हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 16A का है जहां एक बुजुर्ग जो अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्हें विदेशी लड़की से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। उनकी दोस्ती विदेशी लड़की से फेसबुक पर हुई थी। जिसके बाद विदेशी लड़की ने पार्सल भेजने के नाम पर उनसे 12.74 लाख रुपये ऐठ लिए। जिसके बाद उनके पोते ने साइबर थाना पुलिस को इस बात की शिकायत की और आरोपी लड़की को गिरफ्तार करने की मांग की।


अपनी शिकायत में पीड़ित बुजुर्ग के पोते ने बताया कि दादा की दोस्ती फेसबुक पर उस विदेशी लड़की के साथ हुई जो खुद को डॉक्टर बता रही थी। दोनों के बीच बातचीत और चैटिंग होने लगी। लड़की ने बताया कि वह नीदरलैंड में रहती है आज उसकी मां का बर्थडे है इस खुशी में वह पार्सल भेज रही है। 


हालांकि बुजुर्ग ने पार्सल भेजने से मना भी किया लेकिन वह नहीं मानी और पार्सल डिस्पैच कर दिए जाने की बात कही। 27 जनवरी को लड़की ने मैसेज करके बताया कि पार्सल नीदरलैंड की एंबेंसी में पहुंच गया है। कस्टम क्लीरेंस के लिए 15 हजार पांच सौ रुपये ट्रांसफर करने की बात लड़की ने कही। जिसके बाद बुजुर्ग ने यह रकम लड़की के बताए गये अकाउंट में भेज दिया। 


अगले दिन फिर से मैसेज कर 24 हजार और 18 हजार 725 रुपये करेंसी कन्वर्सन के नाम पर ट्रांसफर करा लिया। जिसके बाद उस लड़की का एक और मैसेज आता है जिसमें वह लिखती है कि उसने पार्सल में 50 हजार डॉलर भेजे हैं। जिसे वह दान करना चाहती है। लेकिन जब बुजुर्ग ने यह रकम लेने से इनकार कर दिया तब युवती ने कहा कि वह पार्सल को वापस मंगवा रही है। 


11 फरवरी को युवती ने कहा कि वह ऑफिस के काम से इंडिया आई हुई है। उसका एटीएम कार्ड यहां नहीं काम कर रहा है और उसके पास कैश भी नहीं हैं जिसके कारण उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना सुनते ही बुजुर्ग ने युवती के पास कुछ रकम भेज दिए। इसके बाद युवती कई तरह के बहाने बनाकर बुजुर्ग से पैसे ऐंठती रही और उसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराती रही। 


युवती की इन हरकतों पर उन्हें शक हो गया। लेकिन बुजुर्ग के पोते को 7 मार्च को युवती की सच्चाई का पता चला। जिसके बाद उसने अपने दादा को एक पैसा भी ट्रांसफर नहीं करने की बात कही। जब तक पोते को सच्चाई का पता चला तब तक युवती ने बुजुर्ग से 12 लाख 74 हजार 475 रुपये ठग लिए थे। 


ये सारे पैसे दादा के सेविंग के पैसे थे जिसे युवती ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। अपने साथ हुए धोखाधड़ी से बुजुर्ग काफी आहत हैं और पुलिस ने मदद की गुहार लगा रहे हैं। वही पीड़ित बुजुर्ग के पोते ने धोखाधड़ी का मामला थाने में दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।