ब्रेकिंग न्यूज़

भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं PATNA: पटना पहुंचे बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, दिलीप जायसवाल ने किया स्वागत

विदेशी लड़की के प्यार में 81 साल के बुजुर्ग ने लुटाये 12.74 लाख रुपये, पोते ने दर्ज कराया केस

1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Mar 2022 04:00:11 PM IST

विदेशी लड़की के प्यार में 81 साल के बुजुर्ग ने लुटाये 12.74 लाख रुपये, पोते ने दर्ज कराया केस

- फ़ोटो

DESK: एक विदेशी लड़की के प्यार में 81 साल के बुजुर्ग ने लाखों रुपये गंवा दिए। दोनों के बीच दोस्ती सोशल मीडिया की माध्यम से हुई थी। पीड़ित बुजुर्ग के पोते ने थाने में मामला दर्ज कराया है और आरोपी लड़की को गिरफ्तार करने की मांग की है। 


मामला हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 16A का है जहां एक बुजुर्ग जो अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्हें विदेशी लड़की से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। उनकी दोस्ती विदेशी लड़की से फेसबुक पर हुई थी। जिसके बाद विदेशी लड़की ने पार्सल भेजने के नाम पर उनसे 12.74 लाख रुपये ऐठ लिए। जिसके बाद उनके पोते ने साइबर थाना पुलिस को इस बात की शिकायत की और आरोपी लड़की को गिरफ्तार करने की मांग की।


अपनी शिकायत में पीड़ित बुजुर्ग के पोते ने बताया कि दादा की दोस्ती फेसबुक पर उस विदेशी लड़की के साथ हुई जो खुद को डॉक्टर बता रही थी। दोनों के बीच बातचीत और चैटिंग होने लगी। लड़की ने बताया कि वह नीदरलैंड में रहती है आज उसकी मां का बर्थडे है इस खुशी में वह पार्सल भेज रही है। 


हालांकि बुजुर्ग ने पार्सल भेजने से मना भी किया लेकिन वह नहीं मानी और पार्सल डिस्पैच कर दिए जाने की बात कही। 27 जनवरी को लड़की ने मैसेज करके बताया कि पार्सल नीदरलैंड की एंबेंसी में पहुंच गया है। कस्टम क्लीरेंस के लिए 15 हजार पांच सौ रुपये ट्रांसफर करने की बात लड़की ने कही। जिसके बाद बुजुर्ग ने यह रकम लड़की के बताए गये अकाउंट में भेज दिया। 


अगले दिन फिर से मैसेज कर 24 हजार और 18 हजार 725 रुपये करेंसी कन्वर्सन के नाम पर ट्रांसफर करा लिया। जिसके बाद उस लड़की का एक और मैसेज आता है जिसमें वह लिखती है कि उसने पार्सल में 50 हजार डॉलर भेजे हैं। जिसे वह दान करना चाहती है। लेकिन जब बुजुर्ग ने यह रकम लेने से इनकार कर दिया तब युवती ने कहा कि वह पार्सल को वापस मंगवा रही है। 


11 फरवरी को युवती ने कहा कि वह ऑफिस के काम से इंडिया आई हुई है। उसका एटीएम कार्ड यहां नहीं काम कर रहा है और उसके पास कैश भी नहीं हैं जिसके कारण उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना सुनते ही बुजुर्ग ने युवती के पास कुछ रकम भेज दिए। इसके बाद युवती कई तरह के बहाने बनाकर बुजुर्ग से पैसे ऐंठती रही और उसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराती रही। 


युवती की इन हरकतों पर उन्हें शक हो गया। लेकिन बुजुर्ग के पोते को 7 मार्च को युवती की सच्चाई का पता चला। जिसके बाद उसने अपने दादा को एक पैसा भी ट्रांसफर नहीं करने की बात कही। जब तक पोते को सच्चाई का पता चला तब तक युवती ने बुजुर्ग से 12 लाख 74 हजार 475 रुपये ठग लिए थे। 


ये सारे पैसे दादा के सेविंग के पैसे थे जिसे युवती ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। अपने साथ हुए धोखाधड़ी से बुजुर्ग काफी आहत हैं और पुलिस ने मदद की गुहार लगा रहे हैं। वही पीड़ित बुजुर्ग के पोते ने धोखाधड़ी का मामला थाने में दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।