ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

विधानसभा चुनाव से पहले JDU ने बुलाई बड़ी बैठक, फोटो नहीं लगने से मंत्री हुए नाराज; कहा - मैं JDU में नहीं हूं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 16 Sep 2024 11:04:11 AM IST

विधानसभा चुनाव से पहले JDU ने बुलाई बड़ी बैठक, फोटो नहीं लगने से मंत्री हुए नाराज; कहा - मैं JDU में नहीं हूं

- फ़ोटो

PATNA : बिहार चुनाव 2025 को लेकर आज पटना में जेडीयू की बैठक होगी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में  आगामी चुनाव के लिए पार्टी की क्या रणनीति होगी, संगठन के साथियों के साथ उस पर मंथन होगा।  लेकिन, इस बैठक से ठीक पहले बड़ा वाकया हुआ है। जदयू के सबसे सीनियर लीडर ने कहा दिया है कि वो जदयू ने नहीं है।  जबकि वह बिहार सरकार में मंत्री है और जदयू के मेंबर है। 


दरअसल, जदयू ने आज पार्टी दफ्तर में बैठक बुलाई और इस बैठक को लेकर राजधानी में जो पोस्टर लगाए गए उसमें पार्टी के सबसे सीनियर लीडर की तस्वीर नहीं लगाई गई।  इसी बात को लेकर जदयू के सबसे पुराने को उम्रदराज नेता और बिहार सरकार के मंत्री नाराज हो गए।हालांकि, वह पार्टी दफ्तर में मीटिंग में शामिल होने पहुंचे जरूर। 


वहीं, जब पार्टी दफ्तर आए जदयू के सीनियर लीडर और सरकार में उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "मैं जनता दल में नहीं हूं।"  मुझे तो समझ नहीं आ रहा है की मुझे क्यों बुलाया गया है, जब मैं पार्टी का मेंबर ही नहीं हूं तो क्या फायदा बुलाने का इसके बाद वह आगे बढ़ गए। लेकिन,इशारों ही इशारों में उन्होंने सभी बातों को कह डाला। 


इसके साथ ही पार्टी जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उसके उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी चर्चा की जाएगी और फीडबैक लिया जाएगा। वहीं, इस बैठक से पहले रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जेडीयू प्रदेश कार्यालय गए थे। जहां उन्होंने पार्टी के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह 'गांधी जी' और विधान पार्षद ललन सर्राफ सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने और संजय झा को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के बाद राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर संगठन में मूलचूल परिवर्तन किया गया है। उसके बाद बिहार प्रदेश की यह महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेताओं को टास्क दिया जाएगा। 


गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को 40 में से 30 सीट पर जीत मिली है। जेडीयू और बीजेपी को 12-12 सीटों पर जीत हासिल हुई है। एनडीए के शानदार प्रदर्शन के लिए नीतीश कुमार को क्रेडिट मिल रहा है। केंद्र सरकार में भी इस बार जेडीयू शामिल है। केंद्र सरकार से बिहार को इस बार बजट में कई पैकेज मिला है।