1st Bihar Published by: Updated Tue, 25 Feb 2020 02:04:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी बिहार का बजट पेश कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा ग्रीन बजट पेश कर रहा है। बिहार पहला राज्य है जो ग्रीन बजट पेश कर रहा है । जल जीवन हरियाली अभियान महत्वपूर्ण अंश है।
वित्त मंत्री ने बताया कि 2020-21 में सबसे अधिक शिक्षा पर खर्च होगा। उन्होनें 35,191 करोड़ शिक्षा पर खर्च का एलान किया है। वहीं सड़को पर 17435 करोड़ खर्च होंगे। सूखा पीड़ित किसानों के खातों में पैसे भेजे गए हैं।डीजल अनुदान की राशि 50 से बढ़ा कर 60 रुपये कर दिया गया। बिहार देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां 31 मार्च कर हर घर नल का जल पहुंचेगा और गली-नाली का पक्कीकरण कर लिया जाएगा।
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार अंधकार से प्रकाश की ओर जा रहा है। राज्य के सभी 39073 गावों और सभी टोलों तक बिजली पहुंचाया है। बिहार में एक करोड़ 58 लाख बिजली उपभोक्ता बन चुके हैं। वहीं उन्होनें अलकतरा घोटाला का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौर में सड़कों का अलकतरा ही गायब कर दिया गया था। लेकिन अब सरकार ने सड़कों का जाल बिछा दिया है। पीएम का बिहार पैकेज एक लाख 25 हजार करोड़ के तहत 53 हजार करोड़ सड़क में लगायी जा रही है। उन्होनें कहा कि राज्य के सभी 38 कॉलेजों में इजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है। वहीं उन्होनें बताया कि पिछले 15 वर्षों में बिहार में 15 मेडिकल कॉलेज खोले हैं।