Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Apr 2024 07:08:11 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: दरभंगा में वोट मांगने पहुंचे भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर को भारी विरोध का सामना करना पड़ गया। ग्रामीणों ने घेराव कर उनसे एम्स सहित 5 साल का हिसाब मांगा। लोगों ने पूछा क्या हुआ तेरा वादा..सोशल मीडिया पर अब सांसद महोदय के घेराव वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर को जनता घेर रखी है। उनके सामने सवालों की झड़ी लगा रहे हैं। पूछ रहे हैं कि आपने पांच साल में क्या किया उसका हिसाब दीजिए। एम्स का क्या हुआ इसका जवाब दीजिए। सवाल करना हमारा काम है हम इस क्षेत्र के मतदाता है। वोट देकर आपको जिताये हैं अब हमें पांच साल का लेखा जोखा दिजिये कि आपने इस पांच साल में दरभंगा के विकास के लिए क्या-क्या कदम उठाया है। हम 5 सालों का हिसाब मांग रहे हैं।
वायरल वीडियो में सांसद गोपाल जी ठाकुर भीड़ के बीच में माला पहनकर बैठे हुए हैं और वहां की जनता उनसे तरह-तरह के सवाल कर रही है। लेकिन जवाब के बदले सांसद महोदय चुपचाप बैठे हुए हैं। उनको कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि ग्रामीणों के सवाल का क्या जवाब दें। हालांकि इस वायरल वीडियो का पुष्टि फर्स्ट बिहार चैनल नहीं करता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मौजूदा भीड़ में उपस्थित एक युवक सांसद गोपाल जी ठाकुर के सामने खड़ा होकर उनसे 5 साल का हिसाब मांगते हुए सवाल कर रहा है कि 5 साल में ना तो आप कही दिखे। और ना ही आपने हमारे पंचायत में विकास का एक भी योजना नहीं दिया। वहीं युवक ने संसद से सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की वजह से मिथिलांचल के दरभंगा में एक एम्स की घोषणा हुई।
लेकिन आपकी वजह से आजतक एम्स का शिलान्यास नहीं हुआ। आपका दायित्व था कि सरकार से मिलकर कैसे दरभंगा में एम्स का निर्माण हो, उसपर आप पहल करें। लेकिन आपने एम्स निर्माण की ओर पहल ना करके शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल को लो लैंड, बाढ़ ग्रस्त इलाका कह कर वहाँ धरना प्रदर्शन किया और अपने सहयोगीयो से मंच गिरवा दिया। जिसमे बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी पहुँचे थे।
उसमे आपने कहा कि प्रधानमंत्री ने दरभंगा को एम्स दिया। लेकिन दुर्भाग्य है कि जिस एम्स की जमीन पर हमारा मंच सुरक्षित नहीं है। उस जमीन पर एम्स का बिल्डिंग कैसे बनेगा। वर्तमान में बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार है। उसके बावजूद दरभंगा में कैसे एम्स का निर्माण हो इस पर आपने किसी प्रकार का ठोस पहल नही किया। इसका आप हमें जवाब दे।
वहीं भीड़ में एक बुजुर्ग ने संसद की फजीहत होता देख रोकने का कोशिश किया। तो युवक ने कहा कि सवाल जवाब करना हमारा अधिकार है। हमने इनको वोट दिया है तो सवाल जवाब हम किससे करेंगे। इनको तो 5 साल का लेखा-जोखा तो देना ही पड़ेगा। नहीं तो हम लोग वैकल्पिक व्यवस्था चुनेगे। जिसके बाद भीड़ में मौजूद दूसरे बुजुर्ग सामने आए और कहा कि आप हमारे सांसद हैं और आपसे हम लोगों को काफी उम्मीद है। लेकिन आप हम लोगों की उम्मीद पर खड़े नहीं उतरे।
बताते चले की दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर की जान उस वक्त सांसत में पड़ गयी। जब वो वोट माँगने दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा का अंतर्गत हनुमाननगर प्रखंड के ब्राह्मण बहुल गाँव पंचोभ पहुँचे। जहाँ गाँव वालों ने सांसद गोपालजी ठाकुर का घेराव कर उनका विरोध करने लगे और दरभंगा एम्स सहित उनके द्वारा 5 वर्षो में दरभंगा में किये गए विकास कार्यो का ब्यौरा माँगने लगे।