1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Thu, 13 Feb 2025 02:02:38 PM IST
आतिशी का BJP पर बड़ा आरोप - फ़ोटो google
Delhi Power Cut Issue: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी पर निशाना सधा है। उन्होंने राजधानी दिल्ली में बिजली कटौती के दावे करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। आतिशी ने कहा है कि बीजेपी की सरकार आने के बाद से लगातार बिजली में कटौती हो रही है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'दिल्ली के लिए विपदा बनी भाजपा, सत्ता में आते ही लंबे पावर कट की शुरुआत।'
आतिशी ने कहा कि, 'पिछले 3 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से बिजली कटने की शिकायत आ रही है। लंबे-लंबे पावर कट की शिकायत आयी है। सिर्फ एक इलाके से नहीं बल्कि कई इलाक़ों से ये शिकायत आ रही है। तीन दिन में पावर सेक्टर का गिरना क्या बताता है? ये दिखाता है कि पहले रोज़ाना हर घंटे पावर सेक्टर को AAP की सरकार लगातार मॉनिटर कर रही थी और ऐसी समस्या कभी नहीं आती है।'
उन्होंने कहा कि, '9 फरवरी को सैनिक एनक्लेव मोहन गार्डन में चार घंटे के लिए पावर कट लगा। सनलाइट कॉलोनी आश्रम में रात भर बिजली नहीं आई। राधेपुर में दो घंटे बिजली नहीं आई। विकासपुरी में चार घंटे का पावर कट रहा। लोग इन्वर्टर खरीदने पर मजबूर हो रहे हैं। लोगों ने कहा कि हमें एहसास हो गया कि बीजेपी की सरकार बनने से गलती हो गयी। अभी तो फरवरी का महीना है, जब AC और कूलर नहीं चलते, सोचिए मई जून में क्या होगा, जब 8500 मेगावॉट से आगे पीक डिमांड जायेगी। बीजेपी को सरकार चलानी नहीं आती है.. दुख की बात है कि बीजेपी चुनाव जीतने के बाद दिल्ली को यूपी बनाना चाहती है, जहां पर कई घंटों के पावर कट होते हैं।'