1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Mar 2025 11:48:20 AM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Budget Session 2025: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले वाम दलों के सदस्यों ने सदन के बाहर जोरदार हंगामा किया है। हाथों में पोस्टर लेकर लेफ्ट के विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। वाम दलों के विधायकों ने स्मार्ट मीटर, किसानों को फ्री बीजली समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की है।
प्रदर्शन कर रहे वाम दलों के विधायकों का कहना था कि पूरे बिहार में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है। लगातार सामंती ताकतों की ओर से गरीबों और दलितों पर हमले किए जा रहे हैं। इन सबके बावजूद इस सरकार ने चुप्पी साथ रखी है। होली के दिन ऐसी कई घटनाएं हुई हैं। लोकसभा चुनाव के बाद लगातार महिलाओं और दलितों पर हमले हो रहे हैं। मुसलमानों को धमकी दी जा रही है कि होली में घऱ से बाहर मत निकलो और मुख्यमंत्री मूक दर्शक बने हुए हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर गरीबों से बिजली छीनने की पूरी योजना बना ली गई है। गरीबों के घर की बीजली काटी जा रही है। खून चूसक हथियार के रूप में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। बिहार के गरीबों, किसानों को दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने के साथ ही स्मार्ट मीटर को समाप्त कर देना चाहिए। शराबबंदी के मामले में तो सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। केवल माफिया को पूरी छूट है और इस कानून की आड़ में गरीबों को सताया जा रहा है।