1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Mar 2025 12:57:45 PM IST
- फ़ोटो bihar vidhan parishad tv
Bihar Budget Session 2025: बिहार विधानमंडल के दोनों ही सदनों की कार्यवाही जारी है। विधान परिषद में भाकपा माले की सदस्य शशि यादव ने शहीद की पत्नी का मामला पूरी मजबूती के साथ सरकार के समक्ष रखा। सरकार की तरफ से मंत्री बिजेन्द्र यादव ने जवाब दिया।
भाकपा माले की विधान पार्षद शशि यादव ने सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सरकार क तरफ से जवाब तो मिली है लेकिन उस जवाब से मैं संतुष्ट नहीं हूं। देश की रक्षा में जो शहीद खड़े हैं उनकी बदौलत ही देश के सभी नागरिक सुरक्षित हैं लेकिन शहीद के परिजनों को जो विशेष सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है। उनको कुछ आर्थिक सहयोग मिलता है मगर उनके पास रहने के लिए आवास नहीं है।
उन्होंने कहा कि शहीद की विधवा किराए के मकान में रहती हैं और अपने बच्चों कितनी परेशानी झेल कर वह पढ़ा रही हैं। हमारी मांग है कि बिहार सरकार उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दे और शहीद की पत्नी जिस लायक हैं उसके हिसाब से किसी पद पर उनका समायोजन किया जाए। उनको आवास बनाकर दिया जाए य़ा फिर जमीन उपलब्ध कराई जाए। इस पर सरकार की तरफ से मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इसको देखवा लिया जाएगा।