1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Mar 2025 11:19:34 AM IST
- फ़ोटो bihar vidhansabha tv
Bihar Budget Session 2025: बिहार विधानसभा के आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। विपक्षी सदस्यों ने आज विधानसभा में जलापूर्ति की समस्या के सदन में मजबूती के साथ उठाया। आरजेडी विधायक ने सरकार से सवाल पूछा कि नल में जल नहीं आ रहा है, कबतक पहुंचेगा। इसपर मंत्री ने सरकार की तरफ से जवाब दिया।
दरअसल, सदन में प्रश्नोत्तरकाल के दौरान आरजेडी विधायक विजय कुमार ने नल से जल नहीं आने का मामला उठाय़ा। उन्होंने सरकार से पूछा कि नल से जल नहीं आ रहा है, कबतक पहुंचाएंगे। इसपर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि मंत्री जी ने तो कहा है कि चालू है। इसके बाद विभागीय मंत्री नीरज कुमार बबलू ने आरजेडी सदस्य के सवाल का जबाव देते हुए कहा कि मैंने सवाल का जवाब मंगाया है।
उन्होंने कहा कि नल को भी चालू करा लिया गया है और चापाकल को भी चालू करा लिया गया है। जहां की बात हो रही है वहां के एक दर्जन लोगों का हस्ताक्षर करा के मंगाया गया है। इसके अलावा सदस्य को लगता है कि कहीं इस तरह की बात है तो वह बताएं, तुरंत एक्शन लिया जाएगा।