ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

Bihar Politics: बिहार BJP धूमधाम से मनाएगी स्थापना दिवस, प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक होंगे कार्यक्रम

Bihar Politics: आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है. बिहार भाजपा स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाएगी. स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 03 Apr 2025 04:35:05 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो google

Bihar Politics: बिहार भाजपा छह अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएगी। इसके तहत कई दिनों तक प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज कहा कि छह अप्रैल को भाजपा के लोग रामनवमी भी मनाएंगे और पार्टी का स्थापना दिवस भी मनाएंगे।


भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छह अप्रैल को पार्टी के सभी जिला कार्यालय भवन सजाए जाएंगे तथा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में जनसंघ के दौर से लेकर भाजपा के संघर्षों और किए गए कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा।


इसके अलावा मंडल कार्यालय से लेकर सभी कार्यकर्ताओं के घरों में पार्टी का झंडा लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन हम सभी रामनवमी पर्व भी धूमधाम से मनाएंगे। भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि आठ और नौ अप्रैल को सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें 1.57 लाख से अधिक सक्रिय सदस्य भाग लेंगे।


10 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच गांव-बस्ती चलो अभियान चलाया जाएगा। इसमें सभी निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरे दिन (कम से कम 8 घंटे) के लिए, गांव या मोहल्ला या सेवा बस्ती का दौरा करना है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य घर-घर तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाना और सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी देना है।


उन्होंने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की जाएगी। प्रदेश स्तर पर पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए प्रदेश स्तर पर एक चार सदस्यीय समिति बनाई गई है। इसमें पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा, प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा और संजय गुप्ता तथा पूर्व प्रदेश मंत्री पूनम झा शामिल हैं।


भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने वक्फ संशोधन विधेयक से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक का उद्देश्य कुशल प्रबंधन और संपत्तियों का दुरुपयोग रोकना है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आज इसका लाभ गरीब मुसलमानों, पसमंदा मुसलमानों को नहीं मिल रहा था। बड़ी संपत्ति के बावजूद कुप्रबंधन के कारण आय में लगातार गिरावट आ रही थी।


सच्चर कमिटी रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उसने भी इसके कुशल प्रबंधन की जरूरत बताई थी। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद वित्तीय पारदर्शिता रहेगी और राजस्व में भी वृद्धि होगी, जिससे सरकारी सहायता पर निर्भरता कम होगी।


विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के इस विधेयक की आलोचना किए जाने पर उन्होंने लालू यादव के एक वायरल वीडियो को प्रदर्शित करते हुए कहा कि लालू यादव ने खुद एक कठोर कानून बनाने की मांग की थी। आज यह सरकार उनकी इच्छा की पूर्ति की है। तेजस्वी को इसके लिए अपने पिताजी से पूछना चाहिए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज उनके पिताजी का नाम नहीं होता तो तेजस्वी यादव को कौन जानता? उनकी राजनीति में बुनियाद ही लालू यादव हैं।