BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Thu, 10 Apr 2025 08:28:27 AM IST
बिहार में क्राइम की घटनाओं को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर किया अटैक - फ़ोटो google
Bihar Politics: बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। बिहार में क्राइम को लेकर तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि 'सरकार का इकबाल खत्म होने से अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है। बिहार के अचेत मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री को तो इन घटनाओं की जानकारी भी नहीं होगी।'
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि '5000 ईसा पूर्व बिहार में व्याप्त जंगलराज की आज के ही दिन की चंद बड़ी आपराधिक घटनाएं'
तेजस्वी ने गिनवाईं ये आपराधिक घटनाएं
• जदयू MLA पन्ना लाल पटेल के भांजा कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या।
• केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या।
• बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल और जिलाधिकारी (IAS) पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला।
• बिहार सरकार में वर्तमान मंत्री, MLA एवं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी का दिनदहाड़े मोबाइल और पर्स चोरी।
• कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री नित्यानंद के भांजे की गोली मारकर हत्या की गई थी।
• कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी के मामा को भी गोली मारी थी।
• महिला अधिकारी पर कार्यालय में हमला।
• विभिन्न जिलों में विभिन्न पुलिस टीमों पर हमला।
• बकौल बिहार पुलिस तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ के गहने लूटने वालों से गंगा पार करते वक्त दूसरे लूटेरों ने लूट की। लूटेरों से भी लूट? गजब।
तेजस्वी ने आगे लिखा कि सरकार का इकबाल खत्म होने पर ही अपराधियों का इस कदर हौसला बढ़ता है। उपरोक्त घटनाओं में आप अपराधियों की हिम्मत और हौसला देखिए। सिलेक्टड मीडिया, संभ्रांत वर्ग और बुद्धिजीवी लोग इसे विधि व्यवस्था की समस्या कतई नहीं कहेंगे। क्या इन लोगों को ध्वस्त विधि व्यवस्था में संपन्न ऐसी बेकाबू आपराधिक घटनाएं भी राज्यहित में मंगलकारी प्रतीत होती हैं? एनडीए के घटक दल क्या इन घटनाओं को Celebratory Firing मान रहे हैं जो मुंह में दही जमा कर बैठे हैं?
तेजस्वी ने आगे लिखा कि हर बात में जाति ढूंढने वाले बिहार के एक Foul Mouthed उप-मुख्यमंत्री को इन अपराधों सहित सभी आपराधिक वारदातों और अपराधियों की भी जाति बता देनी चाहिए ताकि प्रदेशवासियों को भी यथास्थिति की जानकारी रहे। मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं कि बिहार के अचेत मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री को तो इन घटनाओं की जानकारी भी नहीं होगी, इसलिए सरकार में कोई भी व्यक्ति प्रदेश में व्याप्त अराजक स्थिति, बेलगाम अपराध और अनियंत्रित भ्रष्टाचार पर आधिकारिक बयान नहीं दे सकता।