Dularchand Yadav Murder : टाल में कहां से आया रेलवे का पत्थर होगी जांच, मोकामा में बोले ललन सिंह -अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया Bihar Election 2025: भागलपुर में नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- “पहले की सरकार फालतू थी, अब हर घर में रोशनी और सुरक्षा” Dularchand Yadav murder : दुलारचंद की हत्या से पहले कुर्ता खोलते हुए वीडियो आया सामने,सोशल मीडिया पर वायरल इस सबूत से होगा दूध का दूध और पानी का पानी Bihar Crime News: हॉस्टल में नौंवी के छात्र का शव फंदे से लटकता मिला, इलाके में सनसनी bike accident : जमुई में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, दो की मौत; एक घायल Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Indian Rupee Weak: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले धराशायी हुआ रुपया, जानिए गिरावट की बड़ी वजह ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Mar 2025 05:33:33 PM IST
लालू पर हमला - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Budget Session 2025: बजट सत्र के दौरान जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने विपक्ष को घेरते हुए विपक्ष से ही सवाल किया। विपक्ष के क्रेडिट लेने के सवाल पर नीरज कुमार ने कहा कि हम तो काम किये है तब बोल रहे हैं। विपक्ष के लोग बिना काम किये ही रिसर्च कर रहे हैं। आजकल क्रेडिट वार तेजी से चल रहा है। गांव में पेड़ के नीचे चौपाल लगते आप सभी ने भी देखा होगा लेकिन आज कल राजधानी पटना के बीच शहर में चौपाल लग रहा है। सब दिन कुर्ता पायजामा पहनकर रहते हैं और युवा चौपाल के दिन नौजवान के बीच फुलपैंट और टी-शर्ट पहनकर पहुंच गये।
राजद की ओर से बार-बार कहा जाता है कि समाजिक परिवर्तन आरजेडी ने किया है। भगवतिया देवी के बारे में कहा जाता है कि हम ही उनको खोजकर लाऐ और सम्मान दिये। जबकि भगवतिया देवी को डॉ. राम मनोहर लोहिया जी ने पहचान की। जब वो पत्थर तोड़ रही थी और पत्थर तोड़ने के क्रम में उनकी गाड़ी पर जा लगा तब राम मनोहर लोहिया ने कहा कि कैसे पत्थर तोड़ती हो कि गाड़ी पर लग गया इतना सुनते ही भगवतिया ने जवाब देते हुए कहा कि आप कैसे जा रहे थे। आपको चलने नहीं आया इसलिए पत्थर लग गया। भगवतिया के हाजिर जवाबी ने लोहिया को प्रभावित कर दिया। उपेंद्र नाथ वर्मा जी को राम मनोहर ने कहा कि उस भगवतिया को खोजकर लाइए।
जिसके बाद उन्होंने भगवतिया देवी को लाया और वो 1962 में बेलागंज से चुनाव लड़ी। नीरज कुमार ने कहा कि क्या उस समय लालू जी थे? भगवतिया देवी को खोजने लालू जी गये थे क्या? नीरज कुमार ने कहा कि कल ही सदन से यह बात बोली गयी थी। भगवतिया देवी इमामगंज से 1967 और 1972 में चुनाव लड़ी थी और 1977 में वो जीत हासिल की थी। जननायक कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व में उन्होंने चुनाव जीता। जननायक ने ही उनको सम्मान दिया था। जननायक की विरासत को आरजेडी हड़पना चाहती है।
कहते हैं कि लालू ने भगवतिया को पहचान दिया जबकि सच यह है कि जननायक ने भगवतिया को सम्मान दिया। नीरज कुमार ने लालू से कहा कि कभी गलती से नहीं बोलियेगा कि भगवतिया को हमने राजनीति में लाया था। विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि एगो नेताजी सदन में यह कह रहे थे कि 2005 के बाद कुछ हुआ था?.. हम पूछते हैं 2005 के पहले बिहार म्यूजियम, बापू टावर, बापू सभागार बना था। सभ्यता द्वार का नाम जानते थे। अंतर्राष्ट्रीय खेल अकादमी, नालंदा विश्वविद्यालय और पटना का मरीन ड्राइव बना था।
नीरज कुमार ने राजद नेताओं से कहा कि आपके नेताजी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आजकल दो जगह खूब जाते हैं। पहला महुआ बाग और दूसरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट मरीन ड्राइव जरूर जाते हैं। मरीन ड्राइव जाकर हवा लेते हैं। नीरज कुमार ने कहा कि हमको ऐसा लगता है कि मरीन ड्राइव जाकर नीतीश कुमार के बारे में यह बात जरूर बोलते होंगे कि हमारा राजनीतिक मतभेद कुछ भी हो लेकिन नीतीश कुमार ने शानदार मरीन ड्राइव जरूर बना दिया। हालांकि इस दौरान लालू अपनी पीड़ा भी व्यक्त करते होंगे कि मरीन ड्राइव तो बन गया लेकिन वहां जमीन नहीं ले पाए लालू यह दुख भी व्यक्त करते होंगे।