Parent-child relation: बच्चों को शर्मिंदा कर देती हैं पैरेंट्स की ये आदतें, जानिए क्यों बच्चे बनाने लगते हैं दूरियां Bihar Assembly Election 2025: जहानाबाद में बिछने लगी बिसात...NDA में किसके खाते में जाएगी सीट ? दर्जन भर हैं दावेदार..किनका टिकट होगा फाइनल,जानें... IPL2025: "हमें विनम्र बने रहने की जरुरत", अंकतालिका में टॉप पर जाने के बाद हार्दिक और सूर्या का बड़ा बयान, फैंस बोले "ये दोनों MI के पिलर हैं" Made in India: डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ वॉर के बाद अमेरिका में 'मेड इन इंडिया' की गूंज! Gold theft jewellery shop: थानेदार बनकर आया, लाखों के गहने ले उड़ा, CCTV फुटेज देख दंग रह गया दुकानदार! Bihar Politics: "नीतीश को साइडलाइन करने की हिम्मत किसी में नहीं": मनोज तिवारी.. चिराग के भविष्य और पवन सिंह के BJP में आने पर भी बोले Road Accident Death : कुछ महीने पहले हुई थी शादी, अब सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत,पत्नी घायल Caste Census: बिहार चुनाव और पहलगाम हमले से है जातीय जनगणना का कनेक्शन? विपक्ष के तीखे सवालों के बाद जनता सोचने पर मजबूर Pakistan Airspace: पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद एयर इंडिया को भारी नुकसान, बढ़ीं मुश्किलें Bihar News: पटना में हाईटेक हाइड्रोलिक पार्किंग सिस्टम, अब कार्ड स्कैन करो और कार खुद हो जाएगी पार्क
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 07 Mar 2025 08:37:14 AM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Politics : बजट सत्र के बीच हुई महागठबंधन के विधानमंडल दल की बैठक में एक ओर जहां विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने की ठोस रणनीति बनाई गई, वहीं सर्वसम्मति से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता भी चुन लिया गया। तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी घटक दलों को जनता के बीच पैठ बनाने के कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक विजय शंकर दुबे ने कहा कि तेजस्वी महागठबंधन के नेता हैं। महागठबंधन में शामिल सभी दल यह मानते हैं। इसलिए आपसी मतभेद कहीं नहीं दिखना चाहिए। किसी भी प्रकार के विरोधाभास से महागठबंधन में शामिल दलों को परहेज करना है। महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं ने भी एक सुर में माना कि तेजस्वी के ही नेतृत्व में महागठबंधन चलेगा और अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ही बनाया जाएगा।
महागठबंधन का सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद तेजस्वी यादव ने भी विधायकों को सलाह दी कि ऐसा कोई बयान न दें जिससे विरोधाभास हो, विधानसभा चुनाव में हमें मिलकर एनडीए का मुकाबला करना है। उन्होंने विधायकों को ज्यादा से ज्यादा समय जनता के बीच रहने की सलाह दी और कहा कि उनके हर सुख-दुख में सहभागी बनें। महागठबंधन की सीटिंग सीटों पर हर हाल में हमें जीतना है और एनडीए की सीटों पर भी पूरी तैयारी से उतरना है। हर हाल में पूर्ण बहुमत का संकल्प लेकर चुनाव में जाना है। इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बन कर रहेगी।
तेजस्वी ने कहा कि जिन विधायकों का परफॉरमेंस खराब होगा, उनसे मैं खुद वन-टू-वन मीटिंग करूंगा। इस बार पूरी तरह से जांच-परख कर जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। सभी कार्यकर्ता 243 सीटों पर इस संकल्प के साथ जुटें कि अगली बार नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनने देंगे। जनता को बताना है कि जंगल राज वाला एनडीए का शगुफा अब नहीं चलेगा। लोगों को बताना होगा कि ये लोग डर दिखाकर आपका वोट हासिल करना चाहते हैं।
राजद के शासनकाल में जो काम किए गए, उन कार्यों का डाटा लेकर हमारे विधायक जनता के बीच जाएं और राजद के शासन काल की उपलब्धियां आमजन को बताएं। साथ ही, बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार के विरोध में रहते जो निशाने साधे गए, जो बातें कही गई थी, उसे याद दिलाते हुए सत्तापक्ष को घेरेंगे और इसका असली चरित्र जनता के बीच उजागर करेंगे। अब महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं की संयुक्त बैठक भी सभी जिलों में होगी ताकि कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। तेजस्वी ने कहा कि इस बार सीट शेयरिंग कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। समय रहते फैसला होगा और सभी दलों के नेतृत्वकतर्स इस पर अंतिम मुहर लगाएंगे।