ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में RJD और BJP समर्थकों के बीच मारपीट, 5 घायल Success Story: “मेरा सपना तो IAS बनना है”, टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी के साथ की पढ़ाई, UPSC पास कर बन गई अधिकारी Bihar News: बिहार में यहां लग्जरी कार और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत; कई घायल Anant Singh Arrested : जानिए जेल में कैसे कटी अनंत सिंह की रात, बेउर क्या कुछ खाया और अब क्या है पुलिस की तैयारी Bihar News: दिल्ली में बिहार के 28 वर्षीय युवक की मौत, यह गलती पड़ गई भारी Dularchand Yadav murder Case: रिमांड पर जाएंगे अनंत सिंह? पुलिस जांच में कई सवाल है अनसुलझे, घटना में प्रयुक्त हथियार नहीं हुआ बरामद Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरपुर में करेंगे जनसभा, पवन सिंह और शाहनवाज हुसैन का रोड शो भी आज Dularchand Yadav murder Case: दुलारचंद यादव को कुचलने वाली कार की तलाश जारी, अब अनंत सिंह से होगी पुछताछ; CID करेगी जांच बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे

बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाता जेडीयू से दूरी बनाएंगे? मुख्यमंत्री नीतीश की मुश्किलें बढ़ीं !

Muslim vote Bank : वक्फ़ संशोधन विधेयक पर जेडीयू के समर्थन से नाराज़ मुस्लिम समुदाय, इमारत-ए-शरिया सहित कई संगठनों ने नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किया,ऐसे में आगामी चुनावों में जेडीयू के लिए मुस्लिम वोटबैंक खिसकने की आशंका है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Mar 2025 07:07:31 PM IST

बिहार राजनीति, नीतीश कुमार, वक्फ़ संशोधन विधेयक 2024, जेडीयू, मुस्लिम वोटबैंक, इमारत-ए-शरिया, इफ्तार पार्टी, बहिष्कार, आरजेडी, कांग्रेस, एआईएमआईएम, लोकसभा चुनाव 2024, बिहार मुस्लिम समाज, पसमांदा मुस्ल

प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो Google

Bihar Muslim Vote Bank : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालिया इफ्तार पार्टी में मुस्लिम संगठनों के बहिष्कार ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। इमारत-ए-शरिया और छह अन्य मुस्लिम संगठनों ने इस आयोजन से दूरी बनाते हुए वक्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर जेडीयू के रुख का विरोध किया। इस घटनाक्रम ने जेडीयू और बिहार के मुस्लिम समुदाय के बीच दरार को उजागर कर दिया है, जो नीतीश कुमार की राजनीतिक रणनीति का हमेशा से अहम हिस्सा रहा है।

नीतीश के मुस्लिम समर्थन पर संकट?

बीते दो दशकों में नीतीश कुमार ने पसमांदा मुसलमानों को विशेष रूप से साधने की रणनीति अपनाई थी। 2005 के चुनाव के दौरान उन्होंने पसमांदा मुस्लिम समुदाय को अपने पक्ष में करने की कोशिश की थी, जिसका फायदा उन्हें सत्ता में आने के बाद भी मिला। कब्रिस्तान घेराबंदी योजना, भागलपुर दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने की पहल, ये सभी फैसले नीतीश कुमार ने उठाये थे .लेकिन 2024 में वक्फ़ बिल पर उनका रुख मुस्लिम समुदाय को नाराज़ करने वाला साबित हुआ। इमारत-ए-शरिया ने खुले तौर पर जेडीयू पर बीजेपी के एजेंडे पर चलने का आरोप लगाया और कहा कि नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने में असफल रहे हैं।

क्या जेडीयू के लिए मुश्किल होंगे 2025 विधानसभा चुनाव?

जेडीयू के नेताओं का मानना है कि मुस्लिम समुदाय अब भी नीतीश कुमार के साथ है, लेकिन मौजूदा राजनीतिक समीकरण इसे पुष्ट नहीं करते। किशनगंज जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में वक्फ़ बिल को लेकर ज़बरदस्त नाराज़गी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आरजेडी, कांग्रेस और एआईएमआईएम अब इस मुस्लिम असंतोष को अपने पक्ष में करने की कवायद में लग गए है | बिहार में हाल ही में हुई जातिगत जनगणना के अनुसार, मुस्लिम आबादी 17% है, जिनमें से 73% पसमांदा समुदाय यानि पिछड़े समुदाय से आते हैं। यही वर्ग जेडीयू का मजबूत वोट बैंक था, लेकिन अब उसमें सेंध लगने के संकेत मिल रहे हैं।

आरएसएस एजेंडा पर मुहर लगाने का आरोप

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एक बार संसद के पटल पर कहा था कि "वक्फ़ बोर्ड संशोधन बिल मुस्लिम विरोधी नहीं है।" लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता और मुस्लिम बुद्धिजीवियों का मानना है कि जेडीयू अब आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है और यही कारण है कि मुस्लिम समुदाय खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

 क्या जेडीयू के मुस्लिम वोटबैंक में सेंध लगेगी?

वक्फ़ बिल को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी मुस्लिमों के गुस्से का सामना कर रही है। बिहार के आगामी लोकसभा चुनाव में यह मुद्दा जेडीयू के लिए चुनौती बन सकता है। आरजेडी और कांग्रेस पहले से ही मुस्लिम वोटबैंक को साधने में जुटे हैं, और अगर मुस्लिम समुदाय जेडीयू से दूरी बनाता है, तो 2025 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की स्थिति कमजोर हो सकती है।