Bihar Elections : सहनी के लिए तेजस्वी ने अपने कैंडिडेट को पार्टी से निकाला, अब गौड़ा बौराम सीट पर किसे समर्थन देंगे लालू यादव हो गया क्लियर Bihar Election 2025: PM मोदी के कैमूर दौरे की तैयारी तेज, इस दिन विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित Bihar Election 2025: ‘बंटना नहीं है, अगर बंटेंगे तो कटेंगे.. याद रखिएगा’, सीएम योगी ने अप्पू, पप्पू और टप्पू से बिहार के लोगों को किया सावधान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच EOU का बड़ा एक्शन, इतने AI जेनरेटेड फेक वीडियो को किया ब्लॉक; रडार पर कई YouTube चैनल्स Anant Singh Arrest : 14 दिन के लिए जेल में बंद अनंत सिंह से नहीं होगी किसी की भी मुलाकात, खास सुविधाएं नहीं मिलेंगी Bihar BSSC Stenographer Recruitment 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, BSSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती; जानें कैसे करें आवेदन? Dularchand Yadav Murder : टाल में कहां से आया रेलवे का पत्थर होगी जांच, मोकामा में बोले ललन सिंह -अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया Bihar Election 2025: भागलपुर में नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- “पहले की सरकार फालतू थी, अब हर घर में रोशनी और सुरक्षा” Dularchand Yadav murder : दुलारचंद की हत्या से पहले कुर्ता खोलते हुए वीडियो आया सामने,सोशल मीडिया पर वायरल इस सबूत से होगा दूध का दूध और पानी का पानी Bihar Crime News: हॉस्टल में नौंवी के छात्र का शव फंदे से लटकता मिला, इलाके में सनसनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Feb 2025 04:17:04 PM IST
लालू-राबड़ी पर निशाना - फ़ोटो GOOGLE
BHAGALPUR: किसान जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुंचे। पीएम मोदी का भागलपुर में जोरदार स्वागत किया गया। मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित एनडीए के कई नेता मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाई और जंगलराज की कहानी सुनाई। मंच को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार का हाल बहुत ही बुरा था। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली की हालत बहुत खराब थी। पटना में लालू-राबड़ी के राज में 8 घंटे ही बिजली आती थी। जबकि गांवों में तो बिजली रहती ही नहीं थी। वही आज हमने इतना काम किया कि शहर हो या गांव सभी जगह 24 घंटे बिजली रहती है।
पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां से सेना के हेलिकॉप्टर से भागलपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी खुली जीप पर सवार होकर किसान जनसभा स्थल पर पहुंचे। भागलपुर के हवाई अड्ढा मैदान में बने मंच पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री हम सब के बीच आए हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। देशभर के किसानों के अकाउंट में सम्मान निधि की राशि भेजी जा रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि शुरू से ही हमने बिहार में कृषि पर जोर दिया। कृषि रोडमैप बनाकर विकास कार्यक्रम चलाए गए। अभी चौथे कृषि रोडमैप पर काम चल रहा है। रोडमैप लागू होने से कृषि उत्पादन बढ़ा है। मांस-मछली, दूध,अंडा उत्पादन भी काफी बढ़ा है। पहले हम मछली दूसरे राज्यों से मंगवाते थे। लेकिन अब हम आत्मनिर्भर हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। देश का विकास हो रहा है। बिहार के विकास के लिए भी केंद्र से सहयोग मिल रहा हैं। पिछली बार के केंद्रीय बजट में आर्थिक सहायता के रूप में उद्योग, सड़क, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि की घोषणा की गई। इस साल के बजट में भी मखाना बोर्ड, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता, राष्ट्रीय स्तर के खाद्य प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना की घोषणा की गई। जिसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं। बिहार की प्रगति में केंद्र का सहयोग सराहनीय हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को हम बिहार की सत्ता में आए थे। तभी से हम बिहार के विकास में लगे हुए हैं। हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। यह आज दिख भी रहा है। जब हम लोग पहली बार सरकार में आए थे तब शाम होते ही लोग अपने-अपने घर में कैद हो जाते थे। शाम होने के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। जगह-जगह लोग तरह-तरह की बातें करते थे। हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था, समाजों में विवाद होता था। पढ़ाई लिखाई, स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बहुत खराब था। सड़कें बहुत कम बनी हुई थी। जो सड़कें थी उसका हाल भी बहुत बुरा था। बिजली तो बहुत कम मिला करती थी। पटना में 8 घंटे लेकिन गांव में तो हाल और बुरा था। लेकिन जब से हमारी सरकार बनी हम लोगों ने बिहार की तरक्की के लिए बहुत सारा काम किया। अब लोग देर रात तक घर से बाहर घूमते रहते हैं किसी तरह का कोई डर नहीं है। अब प्रेम और भाइचारे का माहौल नजर आ रहा है।
लालू-राबड़ी के राज में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी का जो हाल था वो आज बिलकुल अलग है। हर क्षेत्र में हमने काम किया है। आज बिजली 24 घंटे रहती है चाहे पटना की बात करें या फिर किसी गांव देहात की हर जगह समान बिजली रहती है। 24 घंटे से कम बिजली कही नहीं रहती है। हमने सड़कों का जाल बिछा दिया है। स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार किया गया है। सीएम नीतीश ने कहा कि 2005-06 में राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रुपये था। हमने लगातार काम किया जिसमें सहयोगी दल बीजेपी का पूरा सहयोग मिलता रहा है। अब 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक बजट हो गया है। सब जगह केंद्र सरकार का सहयोग मिल रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि जब हम प्रगति यात्रा पर गए तब सभी जिलों में हुए विकास कार्यों को खुद जाकर देखा। जहां पर जो काम बचा हैं, कोई कमी रह गई है उसका आकलन किया और उसे जल्द पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया। कैबिनेट में 400 से अधिक नई परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई। जिस पर 30 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाने का सपना हम पूरा करेंगे। देश को भी विकसित बनाने में योगदान देंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम आगे भी काम करते रहेंगे।