Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की प्रचार गाड़ी जब्त, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की प्रचार गाड़ी जब्त, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन Bihar Elections : सहनी के लिए तेजस्वी ने अपने कैंडिडेट को पार्टी से निकाला, अब गौड़ा बौराम सीट पर किसे समर्थन देंगे लालू यादव हो गया क्लियर Bihar Election 2025: PM मोदी के कैमूर दौरे की तैयारी तेज, इस दिन विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित Bihar Election 2025: ‘बंटना नहीं है, अगर बंटेंगे तो कटेंगे.. याद रखिएगा’, सीएम योगी ने अप्पू, पप्पू और टप्पू से बिहार के लोगों को किया सावधान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच EOU का बड़ा एक्शन, इतने AI जेनरेटेड फेक वीडियो को किया ब्लॉक; रडार पर कई YouTube चैनल्स Anant Singh Arrest : 14 दिन के लिए जेल में बंद अनंत सिंह से नहीं होगी किसी की भी मुलाकात, खास सुविधाएं नहीं मिलेंगी Bihar BSSC Stenographer Recruitment 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, BSSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती; जानें कैसे करें आवेदन? Dularchand Yadav Murder : टाल में कहां से आया रेलवे का पत्थर होगी जांच, मोकामा में बोले ललन सिंह -अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया Bihar Election 2025: भागलपुर में नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- “पहले की सरकार फालतू थी, अब हर घर में रोशनी और सुरक्षा”
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 21 Feb 2025 05:02:31 PM IST
पटना को सीएम नीतीश की सौगात - फ़ोटो IPRD Bihar
CM Nitish Kumar Pragati Yatra: प्रगति यात्रा पर निकले नीतीश कुमार ने आज पटना में अपनी यात्रा का समापन किया. अपनी यात्रा के अंतिम दिन नीतीश कुमार ने पटना के लिए 30 बड़ी घोषणायें कर दी. इससे पटना शहर की सूरत ही बदल जायेगी. नीतीश कुमार ने पटना शहर की कई प्रमुख सड़कों का कायाकल्प करने के साथ साथ एक और नया एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया है. वहीं कई जगहों पर नये पार्क और पार्किंग बनाने की भी घोषणा की गयी है.
प्रगति यात्रा के आखिरी दिन नीतीश कुमार ने 1404 करोड़ की योजनाओं की भी सौगात दी. उन्होंने 845 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं, करीब 560 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. नीतीश के हाथों आज 623 .योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया.
पटना शहर की सूरत बदल जायेगी
लेकिन नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की सबसे अहम बात रही पटना शहर की सूरत बदलने की घोषणा. मुख्यमंत्री ने करीब 20 प्रमुख सड़कों का कायाकल्प करने का ऐलान कर दिया है. इन पर ताबड़तोड़ गति से काम भी शुरू होगा. कैबिनेट की अगली बैठक में इन योजनाओं पर मुहर लगने की संभावना है.
देखिये किन सड़कों का होगा कायाकल्प
मुख्यमंत्री ने पटना शहरी क्षेत्र में कई सडकों की सूरत बदलने का ऐलान किया है. देखिये किन सड़कों का कायाकल्प करने का ऐलान किया गया है.
1. जे०पी० गंगा पथ (मरीन ड्राइव) को पश्चिम की ओर कोइलवर के वीर कुँवर सिंह सेतु तक तथा पूरब की ओर मोकामा के राजेन्द्र सेतु तक विस्तार किया जायेगा. यानि कोईलवर से गंगा पथ पकड़िये और सीधे मोकामा पहुंच जाइये. बीच में पड़ने वाले पटना शहर, सिटी, फतुहा, बख्तियारपुर जैसे शहरों की भीड़ नहीं झेलनी होगी. हालांकि इन स्थानों की कनेक्टिंग इस पथ से होगी. इसके लिए पुराने राष्ट्रीय उच्च पथ 31 का चौड़ीकरण करते हुये विस्तार किया जायेगा.
2 .बेली रोड (नेहरू पथ) में रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक भूमिगत नाले के निर्माण के साथ रोड का निर्माण और इसका चौड़ीकरण किया जायेगा.
3. खगौल से बेली रोड होते हुए अशोक राजपथ तक रूपसपुर नहर रोड का चौड़ीकरण और निर्माण किया जायेगा.
4. बेली रोड (नेहरू पथ) से गोला रोड का चौड़ीकरण किया जायेगा, इसे फोरलेन सड़क बनाया जायेगा
5. पटेल गोलम्बर से अटल पथ तक सरपेंटाईन नाले पर अंडर ग्राउण्ड नाले के साथ फोर लेन सड़क का निर्माण किया जायेगा.6. राजीव नगर नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जायेगा।
7. आनंदपुरी नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जायेगा।
8. पटना सिटी में गायघाट से कंगन घाट होते हुए दीदारगंज तक जाने वाले पुराने गंगा पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा
9. गायघाट में जे०पी० गंगा पथ(मरीन ड्राइव) से डाऊन रैम्प का निर्माण किया जायेगा.
10. बेली रोड को दीघा-एम्स एलीवेटेड रोड (पाटलि पथ) से दोनो तरफ से जोड़ा जायेगा. रूपसपुर नहर के पास ये काम होगा.
11. मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन 4 लेन सड़क को जे०पी० गंगा पथ से जोड़ा जायेगा
12. दानापुर कैंट-मनेर-बिहटा पथ का 4 लेन चौड़ीकरण किया जायेगा।
13. एम्स गोलम्बर-जानीपुर-पईनापुर-नेवा पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा। साथ ही नौबतपुर लख के पास नये पुल का निर्माण किया जायेगा
14. परसा से सम्पतचक सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा
15. दीदारगंज से गौरीचक होते हुए पुनपुन तक तटबंध पथ का चौड़ीकरण करने हेतु भारत सरकार से अनुरोध किया जायेगा
16. पुनपुन प्रखंड के ग्राम रसूलपुर में मोरहर नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा
17. पुनपुन स्टेशन से अकौना ग्राम होते हुए पटना रिंग रोड (बिहटा सरमेरा पथ) को जोड़ने वाले मिसिंग लिंक पथ का निर्माण किया जायेगा
18. सादिकपुर-पभेड़ा-मसौढ़ी पथ के सोहगी मोड़ को पटना-गया रोड के कंडाप को 2-लेन सड़क से जोड़ा जायेगा
19. बख्तियारपुर में हिदायतपुर और मंझौली के बीच धोब्रा नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा
20. पालीगंज में पुनपुन नदी पर समदा गाँव एवं गुलरिया बिगहा के बीच पुल का निर्माण किया जायेगा
कई जगहों पर पार्क, आधुनिक पार्किंग
नीतीश कुमार ने कई और अहम घोषणायें की है. इससे भी पटना शहर की सूरत बदलेगी. देखिये क्या है वे घोषणाय़ें
1. जे०पी० गंगा पथ (मरीन ड्राइव) के दक्षिण दीघा से पटना कलेक्ट्रेट के पास स्थित सभ्यता द्वार तक पार्क और नागरिक सुविधाओं का समेकित विकास किया जायेगा.
2. सभ्यता द्वार को पुरब की ओर से पक्के गंगा घाट तथा पश्चिम की ओर एकता भवन से जोड़ा जायेगा. यहां पटना हाट और पार्किंग का निर्माण किया जायेगा.
3. पटना सिटी के मंगल तालाब का जीर्णोद्धार किया जायेगा और वहां पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया जायेगा.
4. पटना सिटी के कंगनघाट पर पटना साहिब गुरुद्वारा के निकट मल्टीलेबल पार्किंग का निर्माण किया जायेगा.
5. बाढ़ के उमा नाथ मंदिर परिसर का सौंर्दयीकरण, नागरिक सुविधाओं का विकास किया जायेगा।
6. बाढ के उमा नाथ मंदिर परिसर के समीप श्मशान घाट का विकास और विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया जायेगा.
7. पालीगंज के उलार सूर्यमंदिर में पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जायेगा.
पटना में एक औऱ एयरपोर्ट
राजधानी पटना में एक एयरपोर्ट पहले से चालू है. वहीं, बिहटा में नये एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने वाला है. लेकिन नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि वे पटना के पास एक और नये एयरपोर्ट का निर्माण करायेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार से बात कर पटना शहर के पास एक नये अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण करना का अनुरोध किया जायेगा.
शहर के सभी जगहों पर बिजली के तार अंडरग्राउंड होंगे
नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि पटना शहर के सभी इलाकों में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जायेगा. वैसे कुछ हिस्सों में पहले से ही बिजली के तार को भूमिगत किया जा चुका है. लेकिन पूरे शहरी क्षेत्र में बिजली के तारों को चरणबद्ध तरीके से भूमिगत कराया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने पटना जिले के 13 प्रखंडों नौबतपुर, पालीगंज, बाढ़, बिहटा, मसौढ़ी, मोकामा, विक्रम, धनरूआ, पंडारक, फतुहा, घोसवरी, पुनपुन और मनेर में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराने की घोषणा की है.