ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand Yadav murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, घोसवरी और भदौर थानाध्यक्ष पर गिरी गाज; SP ने दी जानकारी Sanjay Gandhi Biological Park : पटना में जू समेत सभी पार्कों का समय बदला,अब इतने बजे खुलेगा चिड़ियाघर; जानिए टिकट का प्राइस और बाकी अन्य सुविधाएं Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Success Story: बिहार की बेटी ने UPSC इंटरव्यू में दिया ऐसा जवाब कि पैनल भी मुस्कुरा उठा, कड़ी मेहनत के दम पर बनीं IAS अधिकारी Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द LPG Price 1 November 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, बिहार चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत Election 2025 Bihar : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह मैदान में उतरे, पत्नी के लिए प्रचार करने के सवाल पर साधी चुप्पी; खेसारीलाल को लेकर दिया यह जवाब

कल पटना में चक्का जाम करेंगे राहुल गांधी, गोपाल खेमका के परिजनों से भी करेंगे मुलाकात!

बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ महागठबंधन 9 जुलाई को पटना में चक्का जाम करेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। राजद और वाम दल भी होंगे शामिल।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 08 Jul 2025 05:06:58 PM IST

Bihar

विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण का विरोध - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

PATNA: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना आ रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर सियासी हलचल का केंद्र बनने जा रही है। विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR) के खिलाफ महागठबंधन ने 9 जुलाई को चक्का जाम का एलान कर रखा है। इस आंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे,जो इसी दिन पटना पहुंच रहे हैं। पिछले 5 महीने में राहुल गांधी का यह सातवां बिहार दौरा होगा। ऐसी सूचना आ रही है कि राहुल गांधी दिवंगत गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे।


राहुल गांधी वोटर लिस्ट अपडेशन प्रक्रिया को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष की रणनीति को धार देंगे। चक्का जाम के दौरान पटना के सभी प्रमुख मार्गों और चौराहों पर यातायात ठप रहेगी। कांग्रेस पार्टी ने औपचारिक रूप से इस आंदोलन में भागीदारी की पुष्टि की है। राजद (RJD) और वाम दलों ने भी चक्का जाम में शामिल होने की घोषणा की है। बता दें कि महागठबंधन के सभी घटक दल मतदाता सूची सत्यापन प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण और जनविरोधी बता रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि गरीब,प्रवासी और वंचित तबकों के मताधिकार पर यह सीधा हमला है। 9 जुलाई को पटना की सड़कों पर जनता अपना विरोध दर्ज कराएगी।


बता दें कि तीन महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव से पहले चुनाव आयोग बिहार में मतदाता सूची को अपडेट कर रही है। लेकिन निर्वाचन आयोग के इस अभियान का कांग्रेस, राजद और महागठबंधन के अन्य घटक दल विरोध कर रहे हैं। विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ कांग्रेस कल पटना में चक्का जाम करेगी। कांग्रेस ने चुनाव आयोग के इस अभियान को वोटबंदी की साजिश करार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी कल दिवंगत गोपाल खेमका के परिजनों से भी मिलेंगे। पटना के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की बीते शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गयी है। लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए लोग घर पर पहुंच रहे हैं। वही कल राहुल गांधी भी पीड़ित परिजनों से मिलने जा सकते हैं।  


क्या है विवादित SIR प्रक्रिया?

चुनाव आयोग द्वारा बिहार में 24 जून से विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मतदाताओं को फॉर्म भरना अनिवार्य किया गया है। केवल 11 विशेष दस्तावेजों को ही पहचान प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि इससे प्रवासी, दलित, महादलित और गरीब तबके अपने वोट से वंचित हो सकते हैं। 


राहुल गांधी का यह लगातार सातवां बिहार दौरा है। इससे पहले वे जातीय जनगणना, छात्र आंदोलन, और महागठबंधन की रणनीति बैठक में भाग लेने आ चुके हैं। अब वे SIR के खिलाफ विपक्ष के ‘जन आंदोलन’ को नेतृत्व देने जा रहे हैं।कांग्रेस ने कहा कि यह चक्का जाम केवल बिहार नहीं, लोकतंत्र की आत्मा की रक्षा का आंदोलन है। पटना प्रशासन इस आंदोलन को लेकर सतर्क हो गया है। शहर के सभी थानों को अतिरिक्त बल और ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। 


खासकर डाकबंगला, गांधी मैदान, अशोक राजपथ, कंकड़बाग और बेली रोड क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. इसका असर स्कूल, कॉलेज, कार्यालयों पर पड़ सकता है। आमजन को आवागमन में कठिनाई हो सकती है।  महागठबंधन इसे जनाधिकार का मुद्दा बना रहा है, जबकि सत्ताधारी एनडीए इसे राजनीतिक नौटंकी करार बता रही है। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि राहुल गांधी की अगुआई में राजभवन मार्च हो सकता है। महागठबंधन के नेता राज्यपाल को ज्ञापन सौंप सकते हैं। कांग्रेस और RJD कार्यकर्ताओं के बड़े समूह के शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है।