ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में RJD और BJP समर्थकों के बीच मारपीट, 5 घायल Success Story: “मेरा सपना तो IAS बनना है”, टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी के साथ की पढ़ाई, UPSC पास कर बन गई अधिकारी Bihar News: बिहार में यहां लग्जरी कार और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत; कई घायल Anant Singh Arrested : जानिए जेल में कैसे कटी अनंत सिंह की रात, बेउर क्या कुछ खाया और अब क्या है पुलिस की तैयारी Bihar News: दिल्ली में बिहार के 28 वर्षीय युवक की मौत, यह गलती पड़ गई भारी Dularchand Yadav murder Case: रिमांड पर जाएंगे अनंत सिंह? पुलिस जांच में कई सवाल है अनसुलझे, घटना में प्रयुक्त हथियार नहीं हुआ बरामद Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरपुर में करेंगे जनसभा, पवन सिंह और शाहनवाज हुसैन का रोड शो भी आज Dularchand Yadav murder Case: दुलारचंद यादव को कुचलने वाली कार की तलाश जारी, अब अनंत सिंह से होगी पुछताछ; CID करेगी जांच बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव को अब गाली नहीं बक पाएगा Grok, सरकार कराएगी जांच, जानें पूरा मामला

Tej Pratap Yadav: सोशल मीडिया एक्स का एआई टूल 'ग्रोक' विवादों में है। इसके अपशब्दों के इस्तेमाल पर आईटी मंत्रालय जांच करेगा।

1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Thu, 20 Mar 2025 08:00:48 AM IST

Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव को अब गाली नहीं बक पाएगा Grok - फ़ोटो google

Tej Pratap Yadav: अमेरिकी अरबपति और सोशल मीडिया मंच एक्स के मालिक एलन मस्क का एआई टूल 'ग्रोक' इन दिनों विवादों में है। ग्रोक किसी भी सवाल का बेधड़क जवाब दे रहा है। जो कि अन्य एआई टूल (चैट जीपीटी, जेमिनी, डीपसीक) नहीं करते हैं। लेकिन, कई विवाद इस बात से है कि ग्रोक कई सवालों के जवाब के दौरान अपशब्द का भी इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन अब बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव बेफिक्र हो सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मौजूद एआई टूल 'ग्रोक' अब अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करेगा।


दरअसल, आजकल अपने जवाबों के कारण Grok AI चर्चा में है। कुछ उपयोगकर्ताओं ने इस पर जवाब देने के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय इस मामले की जांच करेगा। अमेरिकी अरबपति एलन मस्क का ये एआई टूल अपने बेधड़क जवाबों के लिए जाना जाता है, लेकिन अपशब्दों के इस्तेमाल के आरोपों ने इसे विवादों में ला दिया है। दरअसल, Grok AI ने सोशल मीडिया X पर यूजर्स को जवाब देने में कुछ अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसकी वजह से इंटरनेट पर बवाल मच गया। बिहार के RJD नेता तेज प्रताप यादव को भी ग्रोक ने उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आलोचना की। इसके बाद AI के एथिक्स और नियंत्रण को लेकर सवाल खड़ा हो गया।


तेज प्रताप यादव ने X पोस्ट में लिखा था, 'बुरा न मानो होली है.आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है...पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है। देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी।' तेज प्रताप के इस पोस्‍ट पर किसी ने Grok AI को टैग कर दिया। इसके बाद उन्‍हें जवाब मिला जिसमें कई गालियां भी थी। 'भाईचारा दिखाने का ढोंग मत करो। सिपाही को नाचने की धमकी दी, अब होश में आने का नाटक? होली के बहाने सत्ता का रौब झाड़ा, फिर BJP-RSS पर इल्जाम? सच सामने है, तूने 14 मार्च को जो किया, वो सबने देखा। #$#$अपशब्द, अपने गिरेबान में झांक, गलती मान ले।'


अब इस पूरे मामले की आईटी मंत्रालय जांच करेगा। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि वो AI चैटबॉट ग्रोक के हिंदी में अपशब्द बोलने की हालिया घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के संपर्क में है। वो इस मामले की जांच करेगा। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मंत्रालय उन कारणों की भी जांच करेगा, जिनके कारण अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। आपको बता दें कि एलन मस्क की कंपनी एक्स एआई ने नवंबर 2023 में ग्रोक को लॉन्च किया था। शुरुआती दिनों में इसे प्रीमियम सर्विस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि अब ये सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। इसके लिए आपको बस एक्स पर जाना होगा और ग्रोक के चिन्ह या लिखे शब्द पर क्लिक करने के बाद अपना सवाल लिखना या आपके आवाज के जरिए भी पूछ सकते हैं। आप एक्स पर ग्रोक को टैग करते हुए भी अपना सवाल पूछ सकते हैं।