शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Mar 2025 02:05:47 PM IST
Tej Pratap Yadav - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News : होली का रंग बिहार की सियासत में भी जमकर चढ़ रहा है। इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजप्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज की वजह से सुर्खियों में हैं। अपने सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं संग होली खेलने के बाद तेजप्रताप स्कूटी लेकर सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पहुंच गए। वहां नीतीश को "पलटू चाचा" कहकर पुकारते हुए उन्होंने सबका ध्यान खींचा। यह देसी और बेबाक अंदाज तेजप्रताप के पिता लालू प्रसाद यादव की याद दिला रहा था, जिसमें हंसी-मजाक के साथ सियासी तंज भी शामिल था।
होली मिलन समारोह में दिखा जोश
इससे पहले तेजप्रताप ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और दिल खोलकर बातें कीं। कुत्तों, घोड़ों से लेकर नेताओं तक की चर्चा करते हुए उन्होंने माहौल को हल्का और मजेदार बनाए रखा। वहां मौजूद कार्यकर्ता उनके हर बोल पर "हो-हो" की आवाज के साथ जोश दिखाते रहे और अपने नेता का हौसला बढ़ाते नजर आए। तेजप्रताप का यह अंदाज न सिर्फ कार्यकर्ताओं को पसंद आया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया।
बुजुर्ग कार्यकर्ता को दिया सम्मान
समारोह के दौरान एक खास वाकया तब हुआ, जब एक बुजुर्ग कार्यकर्ता तेजप्रताप के सोफे के पास नीचे बैठ गए। तेजप्रताप ने तुरंत अपने एक बाउंसर जैसे कार्यकर्ता को इशारा किया और बुजुर्ग को उठवाकर अपने बगल में सोफे पर बिठाया। यह छोटा सा कदम उनके जमीन से जुड़े अंदाज को दिखाता है, जिसने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि बुर्जुर्ग को इतने सम्मान की जरा भी आशा नहीं थी मगर जब उन्हें बगल में सोफे पर बिठाया गया तो उनके चेहरे पर गर्व का भाव था साथ ही आश्चर्य का भी।
लालू के अंदाज में तेजू भैया
होली के इस मौके पर तेजप्रताप अपने पिता लालू यादव के स्टाइल में नजर आए। वही देशी ठसक, वही बेबाकी और वही मस्ती भरा अंदाज। चाहे नीतीश कुमार को "पलटू चाचा" कहकर तंज कसना हो या कार्यकर्ताओं के साथ ठहाके लगाना, तेजप्रताप ने साबित कर दिया कि होली के रंग में डूबकर सियासत को भी मजेदार बनाया जा सकता है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि "तेजू भैया" की इस मस्ती और जोश की बराबरी कोई दूसरा नेता नहीं कर सकता।
सियासी तंज के साथ होली का जश्न
नीतीश कुमार के घर के बाहर स्कूटी चलाते हुए उन्हें "पलटू चाचा" कहना तेजप्रताप का एक सियासी तंज था, जो बिहार की राजनीति में उनकी मुखर शैली को दर्शाता है। यह पहली बार नहीं है जब तेजप्रताप ने नीतीश पर निशाना साधा हो, लेकिन होली के मौके पर उनका यह अंदाज खासा चर्चा में रहा। स्कूटी पर सवार होकर सीएम आवास तक पहुंचना भी उनके बिंदास स्वभाव का ही हिस्सा था।