बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 02 Jun 2025 12:19:28 PM IST
तेज प्रताप की होगी घर वापसी! - फ़ोटो google
Bihar Politics: लव अफेयर और कथित शादी के बाद घर और पार्टी से बेदखल हुए लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की घर वापसी का खेल शुरू हो गया है। तेज प्रताप के कारण पार्टी और परिवार की हुई भारी फजीहत के बाद लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकालने का एलान तो कर दिया लेकिन अब तेज प्रताप की वापसी की खेल भी शुरू हो गया है। इसके लिए लालू प्रसाद ने अपने खास सिपहसलार को मैदान में उतार दिया है।
दरअसल, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों अपने 12 साल पुराने रिलेशनशीप का खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद बिहार की सियासत में भूचाल आ गया था। बाद में तेज प्रताप ने दावा किया कि उनके फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया था और उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश रचने की बात कही थी लेकिन तेज प्रताप सफाई देते रहे और सोशल मीडिया पर उनकी शादी का वीडियो और फोटो वायरल हो गया।
तेज प्रताप यादव के रिलेशनशीप के खुलासे के बाद आरजेडी और लालू फैमिली पर सवाल उठने लगे। विरोधी इसे मुद्दा बनाकर लालू परिवार को घेरने की कोशिश कर ही रहे थे कि आरजेडी चीफ और तेज प्रताप यादव के पिता ने बड़ा एलान किया और बेटे को 6 साल के लिए पार्टी से निकालने के साथ ही परिवार से भी दूर करने का ऐलान कर दिया। लालू के इस एलान के बाद विरोधियों के मुंह तो बंद हो गए लेकिन यह भी कहा जाने लगा कि यह सब लालू प्रसाद का एक ढोंग है।
आरजेडी अध्यक्ष के नाते लालू प्रसाद ने तेजप्रताप के निष्कासन का एलान तो कर दिया लेकिन एक पिता के दिन में बेटे के लिए प्यार कही से कम नहीं हुआ। विधानसभा का चुनाव सिर पर है और तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक भी हैं। ऐसे में लालू प्रसाद ने पार्टी में तेज प्रताप की वापसी का इंतजाम शुरू कर दिया है। इसके लिए लालू प्रसाद ने अपने खास सिपहसलार आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह को मैदान में उतार दिया है। यह वही सुधाकर सिंह हैं, जिन्होंने सरकार में रहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला था।
सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। कभी तेज प्रताप यादव ने सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह के खुलकर विरोध किया था और अब वही सुधाकर सिंह तेज प्रताप यादव के समर्थन में उतर गए हैं। लालू प्रसाद ने अपने बयान में कहा था कि जो लोग भी तेज प्रताप से नजदीकी रखेंगे वह अपना भला-बुरा सोंच लेंगे लेकिन इसके बावजूद सुधाकर सिंह ने सामने से आकर तेजप्रताप प्रकरण पर अपने विचार रखे और उनका खुलकर समर्थन किया। ऐसे में अब सियासी गलियारे में चर्चा होने लगी है कि लालू प्रसाद ने अपने खास सुधाकर सिंह के जरिए तेज प्रताप यादव की आरजेडी में वापसी की जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है।