ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Bihar Politics: दिल्ली से पटना पहुंचते ही बरसे तेजस्वी, ED की पूछताछ पर केंद्र सरकार को खूब सुनाया

Bihar Politics: पटना स्थित ईडी दफ्तार में 18 मार्च को ईडी ने लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ की थी और आज लालू प्रसाद से पूछताछ करने वाली है। तेजस्वी यादव ने इसके लेकर केंद्र की सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 19 Mar 2025 10:48:04 AM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो reporter

Bihar Politics: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के मामले में तत्कालीन रेल मंत्री और आऱजेडी चीफ लालू प्रसाद के परिवार से ईडी पूछताछ कर रही है। पटना स्थित ईडी दफ्तार में 18 मार्च को ईडी ने लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ की थी और आज लालू प्रसाद से पूछताछ करने वाली है। दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने इसके लेकर केंद्र की सरकार पर जोरदार हमला बोला है।


तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमने लोकसभा का चुनाव खत्म होने के बाद कहा था कि अब बीजेपी की जो टीमें हैं उनका रूख बिहार की तरफ होगा क्योंकि बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। इन सबसे हम लोगों को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। कोई आए और जाए, ठीक है एक कानूनी व्यवस्था बनी हुई है। कानून का पालन करने वाले हमलोग हैं। बुलाता है तो हम लोग जाते हैं लेकिन इससे कुछ होना जाना नहीं है।


तेजस्वी ने आगे कहा कि अगर हम राजनीति में नहीं होते तो मेरे ऊपर एक भी केस नहीं होता। हम राजनीति में हैं इसलिए राजनीति साजिश के तहत मुकदमा किया जाता है। अब तो हम लोग गिनती भी भूल चुके हैं कि कितनी बार मुझे, मेरे पिता लालू प्रसाद और मां को ईडी और सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया होगा। किसी को याद भी है कि कितनी बार हमलोगों को बुलाया गया है लेकिन हमलोग कानून का पालन करते हैं। ये लोग डरे हुए हैं और घबराए हुए हैं।


उन्होंने कहा कि ये लोग जितना संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करेंगे या हम लोगों को तंग करने की कोशिश करेंगे उतना ही हम लोग मजबूत होंगे और उतनी ही मजबूती के साथ इस बार बिहार में सरकार बनाएंगे। वहीं पटना में हुई एक करोड़ की लूट पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर हमला बोला और सरकार को पूरी तरह से फेल करार दिया। अपराधी चेत अवस्था में हैं और मुख्यमंत्री और अचेत अवस्था में हैं।