बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 03 Jun 2025 01:59:08 PM IST
तेजस्वी का बड़ा हमला - फ़ोटो reporter
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने पूछा है कि सरकार कौन सा नशा कर के सो रही है। मुजफ्फरपुर समेत राज्य में बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर तेजस्वी ने सरकार पर सवाल उठाए। साथी ही सरकारी अस्पतालों में बेड को लेकर चर रहे खेल का भी खुलासा कर दिया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
तेजस्वी ने कहा है कि सिर्फ मुजफ्फरपुर के कुढनी में ही नहीं बल्कि सीतामढी में भी 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। पूरे बिहार में कोई ऐसा जिला नहीं है जहां इस तरह की घटनाएं नहीं हो रही हैं। हमें पता नहीं कि सरकार कौन से नशे में है और कौन सा नशा कर के सरकार सो रही है। पूरे बिहार मे अराजक स्थिति है और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। लॉ एंड ऑर्डर देखने वाला कोई नहीं है और पुलिस वसूली में लगी हुई है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री हों या दो-दो डिप्टी सीएम हों उनको सिर्फ कुर्सी से मतलब है, ना कि उन्हें बिहार और बिहारियों से मतलब है। राज्य में हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं। कुछ दिन पहले ही खगड़िया में रेप और हत्या की घटना सामने आई थी, पूर्णिया में बलात्कार हुआ, सीतामढ़ी में 11 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है। खासकर मुजफ्फरपुर जिला में तो अपराध चरम पर पहुंच गया है। यह वही जिला है, जहां बालिका गृह कांड हुआ था।
तेजस्वी ने कहा कि लोगों को समझना होगा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अचेत अवस्था में हैं। ये नीति आय़ोग की बैठक में भी नहीं जाते हैं सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होते हैं। इनको बिहार और बिहारियों से कोई लेना देना नहीं है। राज्य में अपराध बेतहाशा बढ़ गया है लेकिन कहीं भी कोई समीक्षा बैठक तक नहीं हो रही है। राज्य में अगर ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा चलेगा तो यही हाल रहेगा। जब डीजीपी के हाथ में कुछ रहेगा ही नहीं तो वह क्या ही करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार में पूरी तरह से सिस्टम कोलैप्स कर गया है। राज्य के सीएम थके हारे हो चुके हैं और बिहार अब इन लोगों से नहीं चल रहा है। देखा जाए तो बिहार में पुलिस की जांच का परफॉर्मेंस बेहद खराब है। बात अदालत तक पहुंचती है तो अपराधी कोर्ट से बेल लेकर बाहर आ जाते हैं। पुलिस अपराधियों को सजा नहीं दिला पा रही है। बिहार में भ्रष्टाचार के अलग मामले चल रहे हैं जिसकी सीबीआई और ईडी जांच कर रही है। बिहार में पूरी तरह से अलग तरह का माहौल हो गया है।
अंत में तेजस्वी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमको चुनौती दिया जा रहा था कि मैदान में आकर हमसे फरिया लीजिए, तो वे सिर्फ एक सवाल का जवाब दे दें कि 11 साल की बच्ची को बेड क्यो नहीं मिली। अस्पताल में भी जाते हैं तो क्रिकेट का स्कोर पूछते हैं। मंत्री का पीए सब तो बेड बेचवा है, आईजीआईएमएस में जाकर देखिए ये लोग कितना बेड बेचता है। जिसका कमीशन मंत्री तक को जाता है।
रिपोर्ट- प्रिंस कुशवाहा, पटना