Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Aug 2025 02:33:03 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
ODI Centuries: यह बात सच है कि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को लंबा समय और धैर्य मिलता है, फिर भी कुछ भारतीय दिग्गजों ने वनडे में अपनी आक्रामकता और निरंतरता से टेस्ट से ज्यादा शतक ठोके हैं। सीमित ओवरों के दबाव में भी इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इनमें से चार ने भारतीय टीम की कप्तानी भी की है जो उनकी लीडरशिप और स्किल को दर्शाता है। आइए, जानते हैं उन पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे में टेस्ट से ज्यादा शतक जड़े हैं..
1. विराट कोहली
विराट कोहली वनडे क्रिकेट के बेताज बादशाह हैं, जिनके नाम 302 मैचों में 51 शतक हैं, यह एक विश्व रिकॉर्ड है। उनके 14,181 रन (औसत 57.88) उनकी निरंतरता को दर्शाते हैं। जबकि टेस्ट में कोहली ने 114 मैचों में 30 शतक बनाए हैं। टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके कोहली अब केवल वनडे खेल रहे हैं और 2027 वर्ल्ड कप तक उनके शतकों की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है।
2. रोहित शर्मा
'हिटमैन' रोहित शर्मा ने 273 वनडे में 32 शतक ठोके हैं जो भारतीयों में कोहली के बाद दूसरा सबसे ज्यादा है। उनके 11,168 रन (औसत 48.76) उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रमाण हैं। वहीं, टेस्ट में रोहित ने 67 मैचों में 12 शतक बनाए हैं। टेस्ट और टी20 से रिटायर होने के बाद वह वनडे में कप्तान हैं और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत चुके हैं।
3. सौरव गांगुली
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 1990 और 2000 के दशक में वनडे के शानदार बल्लेबाज थे। 311 वनडे में उन्होंने 22 शतक और 11,363 रन (औसत 41.02) बनाए हैं। जबकि टेस्ट में 113 मैचों में उनके नाम 16 शतक और 7,212 रन हैं। गांगुली की आक्रामक कप्तानी ने भारत को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाया था। उनकी ऑफ-साइड ड्राइव्स और लोफ्टेड कवर शॉट्स आज भी फैंस को अच्छे से याद हैं।
4. युवराज सिंह
धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह को टेस्ट में कम मौके मिले, लेकिन वनडे में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। 304 वनडे में 14 शतक और 8,701 रन (औसत 36.55) बनाए हैं, जबकि 40 टेस्ट में उनके सिर्फ 3 शतक और 1,900 रन हैं। युवी की 2011 वर्ल्ड कप में कैंसर से जूझते हुए मैन ऑफ द टूर्नामेंट वाली परफॉर्मेंस लीजेंडरी है। उनकी सिक्सर मारने की क्षमता और फील्डिंग वनडे में बेजोड़ मानी जाती थी।
5. महेंद्र सिंह धोनी
'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 350 वनडे में 10 शतक और 10,773 रन (औसत 50.57) बनाए हैं। जबकि टेस्ट में 90 मैचों में उनके 6 शतक और 4,876 रन (औसत 38.09) हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। उनकी फिनिशिंग स्किल्स और दबाव में रन बनाने की कला ने वनडे में उन्हें बेहद खास बना दिया था।