ब्रेकिंग न्यूज़

Indian Army response: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले नाकाम, भारतीय सेना ने L-70 और शिल्का सिस्टम से दिया करारा जवाब Bihar News: शनिवार को इस रेलखंड पर 7 घंटे का मेगा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द, कई रिशेड्यूल Social media rumor: भारत के हवाई अड्डों पर एंट्री बैन की खबर फर्जी, सरकार ने कहा- अफवाहों से बचें Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी Bihar border alert: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, सीमांचल में कल सीएम नीतीश की अहम बैठक S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी

पीएम मोदी की सभा में रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में बीजेपी, 937 पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और भू-राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि 24 फरवरी को भागलपुर एयरपोर्ट पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सभा अब तक की सभी सभाओं का रिकॉर्ड तोड़ देगी। सभा में 13 जिलों से तीन लाख किसान पहुंचेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Feb 2025 08:22:09 AM IST

bjp meeting

bjp meeting - फ़ोटो bjp meeting

भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा और एनडीए पूरी ताकत झोंक रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और भू-राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि यह सभा अब तक हुई सभी सभाओं का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस कार्यक्रम में 13 जिलों के तीन लाख किसान और दो लाख से अधिक आम लोग शामिल होंगे। इस सभा को सफल बनाने के लिए 13 जिलों के 937 भाजपा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 


सभा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पांच लाख निमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं, जिन्हें भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बांटेंगे। यह कार्य आठ दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। भागलपुर और नवगछिया के लिए डेढ़ लाख, बांका के लिए 50 हजार जबकि अन्य जिलों के लिए भी बड़े पैमाने पर निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। वितरण का यह कार्य शनिवार से शुरू होगा। एनडीए नेताओं की तैनाती, सभा को ऐतिहासिक बनाने की कवायद


किसान सभा को भव्य और सफल बनाने के लिए एनडीए ने अपने दिग्गज नेताओं को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, मंत्री जनक राम, मंत्री सुरेंद्र मेहता समेत छह मंत्री और एक दर्जन से अधिक विधायक इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और मुंगेर की जिम्मेदारी दी गई है।


प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा संगठन पूरी तरह सक्रिय है और इस कार्यक्रम के जरिए एनडीए का जनाधार मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में अब जंगलराज के लिए कोई जगह नहीं बची है और जनता ने एनडीए को पूरी तरह स्वीकार कर लिया है।


इस किसान सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' की 19वीं किस्त भी जारी करेंगे। इस योजना के तहत लाखों किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है। भाजपा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 13 जिलों में एक भी किसान परिवार इस बैठक से वंचित न रहे।