ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता

आरा में झोला छाप डॉक्टर की करतूत: प्रसव के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम हंगामा

भोजपुर के बिहिया में एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर बिना अनुमति ऑपरेशन करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया।

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Mon, 25 Aug 2025 05:15:59 PM IST

Bihar

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

ARRAH: भोजपुर जिले के बिहिया नगर स्थित मेला रोड में एक निजी अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला की मौत हो गयी। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। इस दौरान गुसाये परिजनों ने शव के साथ बिहिया तियर पथ को घंटों जामकर आवागमन को बाधित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बिहिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।


बताया जाता है प्रसव के लिए महिला निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी। जहां झोला छाप डॉक्टर ने परिजन को बिना बताये ऑपरेशन कर दिया। इस दौरान महिला ने एक बच्ची की जन्म दिया। प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला के शरीर से ब्लड निकलना बन्द नहीं हो रहा था। जब परिजनों ने डॉक्टर से पूछताछ की तब मरीज को रेफर कर दिया गया। महिला को आरा पहुंची भी नहीं थी कि बीच रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान नारायण साह की पत्नी डिम्पल देवी के रूप में हुई है। जो बिहिया मेला रोड की रहने वाली थी। मरीज की मौत से गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। 


वही डॉक्टर अपने क्लिनिक में ताला बंद कर मौके से फरार हो गया। रोड जाम कर हंगामा कर रहे लोगों और परिजनों ने क्लिनिक को सील करने और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी है। झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में लोगों की जाने जा रही है। आज प्रसव कराने आई महिला की भी जान चली गयी। घटना से गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और घंटो हंगामा मचाया जिसकी वजह से आवागमन बुरी तरह बाधित हो गया।


 हंगामे की सूचना मिलने के बाद  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंद किशोर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और आवागमन बहाल हो सका। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहिया एवं शाहपुर क्षेत्र में दर्जनों अबैध क्लिनिक बिना किसी रोक टोक के चलाये जा रहे है।बताया जाता बिहिया शाहपुर प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में भी झोला छाप डॉक्टरों का क्लिनिक खूब चल रहा है। झोला छाप डॉक्टर क्लिनिक खोल कर लोगों का ईलाज भी कर रहे हैं। 


जानकारी नहीं रहने के बावजूद ये लोग मरीज का ऑपरेशन भी बिना  परिजन को बताये कर देते हैं, जिससे जान पर खतरा बना रहता है। आज की घटना में यही हुआ। प्रसव कराने आई महिला का ऑपरेशन बिना परिजनों के परमिशन के ही कर दिया गया। जिसके चलते महिला की मौत हो गयी। लोग ऐसे धरती के भगवान पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे झोला छाप डॉक्टर की वजह से सही डॉक्टरों की बदनामी हो रही है।