BIHAR: फर्स्ट बिहार की ख़बर का फिर हुआ बड़ा असर, भोजपुर SP ने एक दारोगा और होमगार्ड के 2 जवानों को किया सस्पेंड

भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने पर फर्स्ट बिहार की खबर का असर दिखा। भोजपुर एसपी राज ने जांच के बाद ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा और दो होमगार्ड के जवानों को तत्काल निलंबित कर दिया।

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Wed, 10 Sep 2025 05:02:22 PM IST

बिहार

3 पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

BHOJPUR: एक बार फिर से फर्स्ट बिहार के ख़बर का बड़ा असर हुआ है। जहां पुलिस द्वारा ट्रक वालों से अवैध रूप से पैसा वसूली का वीडियो वायरल मामले में भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने तत्काल एक दरोगा और दो होमगार्ड के जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 


पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज के इस कार्रवाई के बाद से भोजपुर पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। दरअसल भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनभावन चेक पोस्ट के समीप आज सुबह बालू और गिट्टी लड़े ट्रकों से अवैध वसूली कर उन ट्रकों को छोड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। 


जिसके बाद से फर्स्ट बिहार ने एक खबर प्रसारित की थी, जिसके बाद से भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थें। जांच के बाद ये मामला सही पाया गया। जिसके बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा और दो होमगार्ड के जवानों को तत्काल निलंबित कर दिया। जिसके बाद से भोजपुर पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।