1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 21 Dec 2025 04:58:51 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar School News: बिहार में अत्याधिक ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है जबकि कई जिलों में सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसी कड़ी में भोजपुर में जिला प्रशासन ने 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम एवं कम तापमान की स्थिति के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के देखते हुए जिला दंडाधिकारी, भोजपुर द्वारा प्री-स्कूल, आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में वर्ग 01 से 08 तक की कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 22-12-2025 एवं 23-12-2025 को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
साथ ही वर्ग -08 से ऊपर के सभी कक्षाओं के शैक्षणिक गतिविधियों पूर्वाहन 09:00 बजे से अपराह्न् 03:30 बजे तक ही संचालित होंगे। प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं/ परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। बता दें कि बिहार में फिलहाल कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर के कारण राज्य के तमाम जिलों में तापमान नीचे चला गया है।