Bihar Crime News: रोहतास में गांजा तस्करी के पैसों को लेकर हुई थी फायरिंग; दो लोगों को लगी थी गोली; पुलिस ने किया खुलासा

Bihar Crime News: रोहतास के अकोढ़ीगोला में हुई गोलीबारी का पुलिस ने खुलासा किया है। गांजा तस्करी के पैसों के विवाद में फायरिंग हुई थी, जिसमें दो लोग घायल हुए थे। मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sun, 21 Dec 2025 05:29:32 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: रोहतास के अकोढीगोला में पिछले दिनों दो पक्षों के बीच गोलीबारी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बताया जाता है कि गांजा तस्करी में हिसाब किताब को लेकर हुए विवाद में यह फायरिंग हुई थी। जिसमें दो लोगों को गोली लगी थी। 


पुलिस ने इस मामले का उद्वेदन करते हुए तीन अपराधी अजय यादव, संजीव कुमार तथा विनोद कुमार को गिरफ्तार कर दिया है। बताया जाता है कि गाजा के पैसे के हिसाब किताब को लेकर यह विवाद हुआ था। जिसमें सूर्या डॉन तथा राधा पासवान को गोली लग गई थी। 


इस दौरान दोनों की गिरफ्तारी हुई थी तथा एक देसी कट्टा तथा 40 कारतूस भी बरामद हुए थे। पुलिस इस मामले में अग्रतार कार्रवाई करते हुए तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से दो स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है। जिसके आधार पर छानबीन जारी है। 


डेहरी के एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि गांजा के पैसे के लेनदेन को लेकर ये विवाद है। पकड़ा गया अपराधी अजय यादव पर पहले भी कई आपराधिक वारदात में शामिल होने का आरोप है। पुलिस इस मामले में कुछ अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।