1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 21 Dec 2025 05:51:00 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Patna Crime News: बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस और सरकार की चेतावनी के बावजूद बेखौफ हो चुके बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। घटना पटना से सामने आई है जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े पूर्व प्रमुख के बेटे समेत दो लोगों को गोली मार दी।
जानकारी के मुताबिक, बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना के पैठानी चक में गंगा किनारे की है, जहां पूर्व प्रमुख का बेटा अपने एक दोस्त के साथ खड़ा था, तभी पांच बदमाश वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से दोनों घायल हो गए।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पंडारक थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया।
घायल राजेश कुमार ने बताया कि गंगा किनारे खड़ा था, तभी पांच की संख्या में अज्ञात लोग लोग पहुंच कर गोली मार दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। डॉक्टर ने बताया कि सिर में गोली लग कर निकल गई है। गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है।
रिपोर्ट- कुंदन किशोर, बाढ़, पटना