ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

जहानाबाद: शिक्षिका दिप्ती रानी का भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विवाद, वायरल वीडियो पर DEO ने भेजा शो-कॉज नोटिस

जहानाबाद में शिक्षिका दिप्ती रानी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षिका को शो-कॉज नोटिस भेजा है। उनसे 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Sep 2025 07:00:14 PM IST

बिहार

24 घंटे में मांगा जवाब - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के खिलाफ बीजेपी ने 4 सितंबर को 5 घंटे के लिए बिहार बंद किया था। जहानाबाद के अरवल मोड़ के पास महिला शिक्षिका और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई थी। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उक्त शिक्षिका से विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है। जहानाबाद की जिला शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय की शिक्षिका दिप्ती रानी को शो-कॉज नोटिस भेजा है और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। 


डीईओ द्वारा भेजे गये नोटिस में इस बात का जिक्र है कि व्हाट्सएप एवं सोशल मीडिया पर वायल वीडियो क्लीप को देखने से पता चला कि यह वीडियो 4 सितंबर 2025 का है। आपके द्वारा अरवल मोड़ के पास बीजेपी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक/ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गैर जिम्मेदाराना तरीके से बयान दी गई है। उन्होंने कहा कि आप शिक्षिक जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं और आपके द्वारा विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। आपके द्वारा अपने कर्तव्यों के विपरीत कार्य किया गया है। 


उन्होंने कहा आपका यह कृत अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता, आपत्तिजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लोक सेवक आचार नियमावली 2005 के निहित प्रावधानों के विपरीत कार्य करने का परिचायक है। डीईओ ने आगे लिखा कि आपको आदेश दिया जाता है कि 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे कि 4 सितंबर को अरवल मोड़ के पास प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आरोप में क्यों नहीं आपके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जाए। ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अधोहस्ताक्षरी द्वारा यह समझा जाएगा कि उक्त आरोपों में आपको कुछ नहीं कहना है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। 


दरअसल 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को गाली दिये जाने के मामले में 22 साल के रिजवी उर्फ राजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के खिलाफ बीजेपी ने 4 सितंबर को 5 घंटे के लिए बिहार बंद किया था। इस दौरान बिहार के जहानाबाद स्थित राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय की शिक्षिका दिप्ती रानी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बहस और धक्का-मुक्की हुई थी। 


बंद समर्थकों का कहना था कि उक्त शिक्षिका ने पीएम मोदी को गाली दी है। जबकि शिक्षिका का कहना था कि उन्हें स्कूल जाने से रोका जा रहा था। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महिला शिक्षक पर विरोधी पार्टी का समर्थक होने का आरोप लगाया था। हालांकि शिक्षिका दिप्ति रानी ने इस बात से इनकार किया था। कहा था कि वह किसी भी पार्टी की समर्थक नहीं है। वह बच्चों को पढ़ाने स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया। पुलिस की टीम ने किसी तरह वहां से सुरक्षित निकाला जिसके बाद वो स्कूल पहुंची।