1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Sep 2025 09:05:34 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र में बिजली गिरने की घटना में एक महिला की मौत हो गई है जबकि उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया है। घटना के बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार सुबह बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नवाद बहियार में धान के खेत में खरपतवार हटाने के दौरान एक दंपति बिजली की चपेट में आ गया। इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से झुलस गए। घायल पति को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, जिले में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही थी, जिसके बीच ही यह दुखद घटना हुई है। बेलदौर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्टर: अनीश