ब्रेकिंग न्यूज़

Vande Bharat Express: बिहार के इस जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, 4 गिरफ्तार Bihar Politics: ‘नीतीश से नहीं संभल रहा, अब अपने बेटा को सीएम बनाएं’ मुख्यमंत्री को राबड़ी देवी की सलाह Bihar Politics: ‘नीतीश से नहीं संभल रहा, अब अपने बेटा को सीएम बनाएं’ मुख्यमंत्री को राबड़ी देवी की सलाह Bihar News: मेयर और मुख्य पार्षद को मिलने जा रहा बड़ा अधिकार, नगर पालिका की बैठक में बाहरी लोगों को बुलाने की छूट...सरकार बना रही नया नियम Bihar Crime News: बिहार में अपराधी बेलगाम, अब छपरा में व्यवसायी को मारी गोली Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड के शूटर्स को साथ लेकर पटना पहुंची पुलिस टीम, बिहार STF ने कोलकाता से किया था अरेस्ट Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड के शूटर्स को साथ लेकर पटना पहुंची पुलिस टीम, बिहार STF ने कोलकाता से किया था अरेस्ट Bihar Sipahi Bharti: सिपाही भर्ती परीक्षा में 7 गिरफ्तार, कई अभ्यर्थियों पर केस दर्ज Bihar News: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में लाखों शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक, "हर हर महादेव" से गूंजा शहर Bihar Flood Alert: पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर, कई इलाकों में फैला पानी; DM ने जारी किए सख्त निर्देश

Bihar News: चर्चा में इस DCLR के कारनामें, लंबे समय तक दबाए रहे हजारों मामले; निलंबन के दिन लगा दी आदेशों की झड़ी

Bihar News: मुजफ्फरपुर के निलंबित DCLR धीरेंद्र कुमार पर 2000+ जमीन विवाद के मामलों को दबाने का आरोप। 92 वादों को फर्जी डिस्पोजल दिखाया। निलंबन के दिन बिना सुनवाई दर्जनभर आदेश किए जारी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 21 Jul 2025 08:40:48 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: मुजफ्फरपुर के निलंबित उप समाहर्ता भूमि सुधार पश्चिमी धीरेंद्र कुमार की कार्यशैली ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भ्रष्टाचार और लापरवाही का गंभीर मामला उजागर किया है। वर्तमान DCLR पश्चिमी स्नेहा कुमारी के निरीक्षण में खुलासा हुआ है कि धीरेंद्र ने डेढ़ साल के कार्यकाल में 2000 से अधिक जमीन विवाद के मामलों को दबाए रखा, जिनमें से 1500 मामलों की सुनवाई तक नहीं हुई और नोटिस भी जारी नहीं किए गए।


निरीक्षण में पता चला कि धीरेंद्र ने 92 मामलों को ऑनलाइन डिस्पोज्ड दिखाया, लेकिन उनके आदेशों की प्रति ऑनलाइन दर्ज ही नहीं की गई। इसके अलावा 380 मामलों को आदेश के लिए लंबित रखा गया, लेकिन एक भी आदेश जारी नहीं हुआ। हैरानी की बात यह है कि निलंबन के दिन धीरेंद्र ने मोतीपुर के कई मामलों में बिना सुनवाई के दर्जनभर आदेश जारी कर दिए, जो पूरी तरह नियमविरुद्ध थे। स्नेहा कुमारी ने इन सभी 92 मामलों की पुनः सुनवाई और 380 लंबित मामलों की तारीख तय करने का आदेश दिया है।


धीरेंद्र कुमार ने राजस्व संबंधी कार्यों में गंभीर लापरवाही बरती है और मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के बार-बार निर्देशों को नजरअंदाज किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में जमीन विवादों और अधिकारियों की लापरवाही की शिकायतों के बाद मुख्य सचिव ने सख्ती बरतने के आदेश दिए थे, लेकिन धीरेंद्र ने इनका पालन नहीं किया। नतीजतन, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मई में उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तिरहुत प्रमंडल आयुक्त कार्यालय, मुजफ्फरपुर में रखा गया है।


स्नेहा कुमारी के निरीक्षण में यह भी सामने आया है कि कार्यालय की रोकड़ बही का 6 अगस्त 2024 से सत्यापन ही नहीं हुआ था। अनुशासन बनाए रखने के लिए कोर्ट के बाहर ताला बंद नोटिस बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है। धीरेंद्र की लापरवाही से मुजफ्फरपुर में जमीन विवादों का निपटारा रुका रहा, जिसे विभाग और सरकार अपराध बढ़ने का एक प्रमुख कारण मानती है।


राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने धीरेंद्र की कारस्तानी को गंभीरता से लेते हुए मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार भूमि सुधार अधिनियम के तहत DCLR कोर्ट में जमीन विवादों का समयबद्ध निपटारा जरूरी है, लेकिन धीरेंद्र की लापरवाही ने हजारों रैयतों को परेशानी में डाल दिया है।