BIHAR: बेटी के जन्म लेने पर पति ने पत्नी को घर से निकाला, मानवाधिकार आयोग में पहुंचा मामला

मुजफ्फरपुर के कमरा मोहल्ले में एक पति ने बेटी जन्म लेने पर पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। मामला अब राष्ट्रीय और राज्य मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 08 Sep 2025 08:59:02 PM IST

बिहार

पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार - फ़ोटो सोशल मीडिया

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहाँ एक कलयुगी पति ने बेटी के जन्म लेने पर अपनी पत्नी को ही मारपीट कर घर से भगा दिया। पूरा मामला शहर के कमरा मोहल्ले का है। अब पीड़िता न्याय के लिए गुहार लगा रही है। यह मामला अब मानवाधिकार आयोग में पहुंच चुका है। 


पीड़िता पत्नी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2023 में कमरा मोहल्ले के सैयद अरमान हैदर उर्फ कौसर के साथ हुई थी। शादी के पहले लड़के ने अपने बारे में गलत जानकारी दी और बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में अच्छे ओहदे पर हैं, लेकिन शादी के बाद उसकी सच्चाई ज़ब सामने आई तो पीड़िता हतप्रभ हो गई, फिर भी वह सामंजस्य बनाकर रहने लगी। 


पीड़िता का आरोप है कि उसके पति, उसे काफ़ी मारपीट करते थे और दहेज़ के नाम पर अवैध पैसे की उगाही करते थे। हद तो तब हो गई ज़ब पीड़िता ने एक लड़की को जन्म दी। लड़की के जन्म के बाद से ही पीड़िता के पति, पीड़िता को काफ़ी बेरहमी से मारने पीटने लगे और घर से भगा दिया।


इस संबंध में नगर थाना में पीड़िता के आवेदन के आलोक में उसके पति एवं अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब पूरा मामला राष्ट्रीय एवं राज्य मानवाधिकार आयोग के पास भी पहुँच चुका है। मामले के संबंध में मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया कि यह मामला काफ़ी गंभीर है, पीड़ित महिला काफ़ी घबराई हुई हैं। मामले की पूरी जानकारी राष्ट्रीय और राज्य मानवाधिकार आयोग को दी गई है। पीड़िता को न्याय अवश्य मिलनी चाहिए और दोषियों को कड़ी-से-कड़ी सजा मिलनी चाहिए।