1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 May 2025 04:38:47 PM IST
मनचलों की घिनौनी करतूत - फ़ोटो google
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां 3 युवकों द्वारा एक नाबालिग लड़की से साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। तीनों आरोपियों ने शौच के लिए निकली लड़की को उठा लिया और उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर नकली पिस्टल दिखाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
इस दौरान में आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो भी बनाया और इसे किसी को नहीं बताने की धमकी दी। गैंगरेप के वीडियो का इस्तेमाल आगे फिर से दुष्कर्म के लिए उद्धेश्य से बनाया गया। तीनों युवकों ने कहा कि यदि किसी से कही तो इस वीडियो को वायरल कर देंगे। इस घटना के बाद से पीड़िता ने पूरी बात अपनी मां को बताई। जिसे सुनकर मां सदमें में आ गई।
पीड़िता की मां ने थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों में से दो को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक तीसरे की तलाश में पुलिस लगी हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बताया गया है सभी आरोपी पीड़ित लड़की के गांव के ही रहने वाले हैं।
लड़की रात में शौच के लिए अकेली निकली थी। अकेले का फायदा उठाकर लड़कों ने उसे उठाकर सुनसान जगह पर ले गये और बारी-बारी से उसके साथ गंदा काम किया। पीड़िता रोती रही चिल्लाती रही लेकिन इन तीनों युवकों के कान तक जूं नहीं रेंगी। नकली पिस्टल के बल पर तीनों ने मुंह काला किया। मामला रामपुर हरि थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
वही पर पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया थाना क्षेत्र में एक लड़की को उसके घर के पास से कुछ मनचले उठाकर ले गए थे और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान में आरोपियों के द्वारा इस घटना का वीडियो बनाया गया था ताकि भविष्य में भी दुष्कर्म की इस घटना को अंजाम दिया जा सके। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी में से दो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अब भी फरार चल रहा है।
फरार आरोपी ही इस कांड का मुख्य आरोपी है जो कि इस घटना को अंजाम दिया था। उसकी गिरफ्तार किया जाने को लेकर छापेमारी किया जा रहा है लड़की को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में FSL की टीम की मदद लिया जा रहा है और हमलोग इसमें वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर आगे की करवाई में जुटे हुए हैं आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेंगे।