ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा Bihar Crime News: बिहार में संपत्ति के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा Bihar Crime News: बिहार में संपत्ति के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा BPSC EXAM : बायोमेट्रिक उपस्थिति की गड़बड़ी से अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं, आयोग ने जारी की अहम सूचना Patna News: जेपी नड्डा के पहुंचने से ठीक पहले BJP दफ्तर के बाहर संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, हंगामे के कारण बैठक का स्थान बदला Patna News: जेपी नड्डा के पहुंचने से ठीक पहले BJP दफ्तर के बाहर संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, हंगामे के कारण बैठक का स्थान बदला BIHAR ELECTION : जेपी नड्डा का RJD पर हमला, कहा- ‘बिहार भय और अपहरण से निकलकर विकास की राह पर’ Special Intensive Revision: बिहार के बाद पूरे देश में SIR कराने की तैयारी, इस राज्य में चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक Special Intensive Revision: बिहार के बाद पूरे देश में SIR कराने की तैयारी, इस राज्य में चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

बिहार में बाघ का कहर: 65 साल की बुजुर्ग महिला को जिंदा चबा गया बाघ, परिजनों को मिला सिर्फ पैर का हिस्सा

बेतिया में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकले बाघ ने 65 साल की वृद्ध महिला को मवेशी चराते समय मार डाला। उसे जिंदा चबा गया। परिजनों को सिर्फ महिला के पैर का एक टुकड़ा मिला है, इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Sep 2025 04:08:58 PM IST

बिहार

दहशत में ग्रामीण - फ़ोटो सोशल मीडिया

BIHAR: मवेशी चलाते समय एक 65 साल की बुजुर्ग महिला को बाघ जिंदा चबा गया। एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। परिजनों को सिर्फ पैर का हिस्सा मिल पाया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग बाघ के कहर से काफी डरे और सहमे हुए है। वो वन विभाग से बाघ को पकडने की मांग कर रहे हैं।


 घटना पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड के मटियारिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव की है। जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के गोबर्धना जंगल से निकले बाघ ने 65 वर्षीया वृद्ध महिला उमछी देवी पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।


मृतका की पहचान खेलावन महतो की पत्नी उमछी देवी के रूप में हुई है जो गुरुवार की शाम करीब 4:30 बजे मवेशी चरा रही थीं। तभी अचानक जंगल से निकले बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ ने उन्हें करीब 200 मीटर तक घसीटा और बुरी तरह क्षत-विक्षत कर डाला। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ तो भाग गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, घटनास्थल पर उमछी देवी के केवल फटे हुए कपड़े और एक पैर का हिस्सा ही मिला, जबकि शरीर का बाकी हिस्सा बाघ उठा ले गया। इस घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया।


सूचना मिलते ही मटियारिया थाना पुलिस और गोबर्धना रेंज के रेंजर सत्यम शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बाघ के पगमार्क का विश्लेषण शुरू किया है और उसकी तलाश के लिए अभियान चलाने की बात कही। ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल के आसपास अकेले न जाने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी 11 अगस्त 2025 को गोबर्धना रेंज के खैरहनी गांव में बाघ ने 65 वर्षीय किसान मथुरा महतो की जान ले ली थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति गुस्सा बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि लापरवाही के कारण गांवों में बार-बार बाघ घुस रहे हैं, जिससे उनकी जिंदगी खतरे में है।