1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 Sep 2025 07:20:09 PM IST
अमित शाह का बिहार दौरा - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। इसे लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गयी है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव की कमान संभालने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर और 26 सितंबर को बिहार आ रहे हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। बिहार के पूर्णिया जिले में पीएम मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसी तीन एक वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर वीसी के माध्यम से रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है। वही अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भी तैयारी शुरू की जा रही है। पीएम मोदी के आगमन के दो दिन बाद ही अमित शाह बिहार आ रहे हैं। 18 और 26 सितंबर को बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे।
इससे पहले उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए 03 सितंबर को दिल्ली स्थित अपने आवास पर बिहार के भाजपा नेताओं के साथ करीब तीन घंटे तक मंथन किया था। दिल्ली में आयोजित बीजेपी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. एल. संतोष मौजूद एवं बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे।
बिहार के बीजेपी नेताओं में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री मंगल पाण्डेय, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, सांसद राधामोहन सिंह और सांसद संजय जायसवाल भी मौजूद थे। इस बैठक में 25 सितंबर तक बिहार में विधानसभा स्तर पर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन कराये जाने का फैसला लिया गया। इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव अभियान समिति का भी गठन किया जाएगा। जिसमें तमाम बड़े नेता शामिल होंगे और चुनाव प्रचार करेंगे।