ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: सीमांचल के लिए एक्टिव हुए PM मोदी, जनसभा कर ऐसे बढ़ाएंगे तेजस्वी और राहुल की टेंशन Dular Chand Yadav murder case : 16 घंटे रंगदारी सेल में बंद अनंत सिंह से पुलिस ने पूछे यह सवाल, जानिए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने क्यों कहा - ए सर... हमर चुनवा ठीक रहतय ने Bihar News: बिहार के इस जिले में 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक युवक गंभीर रूप से घायल Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले भारत-नेपाल बॉर्डर पूरी तरह सील, इन चीजों पर होगी कड़ी निगरानी Bihar News: बिहार में RJD और BJP समर्थकों के बीच मारपीट, 5 घायल Mokama Election : "अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद NDA के 'दिग्गजों' ने संभाली मोकामा की कमान, अब पिछड़ा वोट बैंक को साधने सम्राट करेंगे रोड शो; जानिए क्या पड़ेगा असर" Success Story: “मेरा सपना तो IAS बनना है”, टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी के साथ की पढ़ाई, UPSC पास कर बन गई अधिकारी Bihar News: बिहार में यहां लग्जरी कार और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत; कई घायल Anant Singh Arrested : जानिए जेल में कैसे कटी अनंत सिंह की रात, बेउर क्या कुछ खाया और अब क्या है पुलिस की तैयारी Bihar News: दिल्ली में बिहार के 28 वर्षीय युवक की मौत, यह गलती पड़ गई भारी

BIHAR ELECTION : हरे गमछे वालों ने BJP विधायक को घेरा, फिर जमकर हुई तू-तू- मैं -मैं; पढ़िए क्या है यह पूरा मामला

BIHAR : बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं और ऐसे में सियासी हलचल तेज़ हो चुकी है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक हर कोई जनता को लुभाने के लिए नई-नई रणनीति अपना रहा है। इसी बीच बिहार की राजनीति में हरे गमछे वाले लोगों की नई रणनीति चर्चा का विषय बन गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Sep 2025 09:58:53 AM IST

भाजपा विधायक का विरोध

भाजपा विधायक का विरोध - फ़ोटो REPOTER

BIHAR ELECTION : बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी हो या फिर विपक्ष में बैठी हुई पार्टी, हर कोई रणनीति बनाकर जनता के बीच जा रही है और उनकी समस्याएं जानकर उन्हें अपने तरीके से दूर करने का प्रयास कर रही है। लेकिन, इस बीच पिछले कुछ समय से यह देखने को मिल रहा है कि बिहार में जो हरा गमछा वाली पार्टी है, उनकी तरफ से एक नई रणनीति तैयार की गई है और अब यह रणनीति क्या है, वह हम आपको आज बताने वाले हैं।


दरअसल, बिहार में जो हरे गमछे वाली पार्टी है, उनकी तरफ से यह देखने को मिल रहा है कि जब वहां सत्तारूढ़ दल के विधायक जनता के बीच जाते हैं तो पहले से तैयार एक योजना के तहत कुछ लोग हरा गमछा पहने हुए आते हैं और उन्हें अपनी बातों में उलझाकर मूल मुद्दों से दूर कर देते हैं। जान-बूझकर ऐसी बातें शुरू कर देते हैं, जिससे विवाद उत्पन्न हो और उसके बाद जमकर तू-तू, मैं-मैं कर विधायक को वहां से भगा देते हैं। इसके बाद ये लोग जनता के बीच जाकर झूठी बातें फैलाते हैं और यह बताते हैं कि वही जनता के हितैषी हैं।


लेकिन हकीकत यह है कि ये न तो जनता के हितैषी हैं और न ही ऐसे लोग समाज में कोई बदलाव ला सकते हैं। बल्कि यह एक तरह से टारगेट एजेंट की तरह काम करते हैं और जनता के असली हित की चीजें भी सही तरीके से उनके पास पहुंचने में बाधा बनते हैं। यह तमाम बातें उन इलाकों के लोगों ने खुद फर्स्ट बिहार को बताई हैं।


वहीं, अब एक और ताजा मामले का वीडियो फर्स्ट बिहार के पास आया है। इसमें दिखता है कि जब सत्तारूढ़ दल के विधायक अपने इलाके में जाकर जनता से उनकी समस्याएं जानने की कोशिश कर रहे थे, तभी हरा गमछा लिए हुए कुछ लोग आते हैं और विधायक से सवाल करने लगते हैं। विधायक यह बताते हैं कि योजना कैसे शुरू हुई है और इसको लेकर क्या प्रावधान है।


इसी दौरान हरा गमछा लिए हुए एक शख्स प्लान के तहत कुछ अनुचित बातें कहने लगता है। इसके बाद विधायक उससे सवाल करते हैं कि उसे इस योजना को लेकर कितनी जानकारी है, वह सच-सच बताए। तभी हरा गमछा पहने कुछ लोग हूटिंग शुरू कर देते हैं और वहां जमकर तू-तू, मैं-मैं होने लगता है। बीच-बचाव में विधायक के सुरक्षाकर्मियों को आना पड़ता है। ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि चुनावी साल में पिछले कुछ महीनों से अक्सर यह घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इसके बाद अब यह बात लोगों के बीच आ चुकी है कि कुछ हरे गमछे वाले जान-बूझकर रणनीति के तहत ऐसा कर रहे हैं।


इधर, इस मामले में राजद, जो राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी है, उसकी तरफ से भी फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया गया है और लिखा गया है कि भाजपा के कहलगांव विधायक पवन यादव आदतन भाजपाई दंगाई संस्कारों से लैस होकर आए दिन कहलगांव के आम निवासियों के साथ दुर्व्यवहार करते रहते हैं। लोगों पर बात-बेबात हाथ छोड़ देना इनके लिए आम बात है।


बहरहाल, अब देखना यह है कि हरे गमछे वाले लोगों की यह नई रणनीति उन्हें कितना फायदा दिला पाती है। क्योंकि फर्स्ट बिहार की पड़ताल में यही सामने आया कि वहां की जनता भी अब यह जान चुकी है कि यह कुछ चंद लोगों का प्लान है। इससे न तो उनकी समस्याओं का समाधान हो पाता है और न ही उन्हें वह फायदा मिल पाता है, जिसके वे हकदार हैं।