1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 03 May 2025 03:22:24 PM IST
ACS एस.सिद्धार्थ की तस्वीर - फ़ोटो SELF
Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ ने शिक्षकों के सवालों के जवाब दिए. शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कई जानकारी दी. टीआरई-1 के एक शिक्षक के पत्र से विभाग के एसीएस इतने प्रभावित हुए कि अपने अफसरों-कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक शिक्षकों का वेतन नहीं आपको वेतन नहीं लेना है.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ ने कहा कि एक टीचर की वेदना समय पर वेतन नहीं मिलने का है. मैं बार-बार चेतावनी देता हूं कि, लास्ट बार तो यहां तक चेतावनी दे दी कि जब वेतन नहीं देंगे तो आपके वेतन की भी निकासी नहीं होने दी जायेगी. टीआरई-1 के शिक्षक के सवाल पर उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि ये शिक्षक काफी अच्छे हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षक के पत्र को देखकर ऐसा लगा कि शिक्षा विभाग के कार्यालय के अधिकारी-कर्मी का वेतन तब भी निकलेगी जब शिक्षक का निकलेगा. शिक्षा विभाग इसके लिए सीरियस है. हमने ई-शिक्षा एप्प में ही सुविधा दी है. आप शिकायत करिए,हम रोज सुबह देखते हैं. मैंने उसे खोला तो लंबित वेतन-एरियर का मामला देखा,तब बड़ा दुःख हुआ. शिक्षकों के वेतन में जो भी लापरवाही बरतेंगे उन पर कार्रवाई करेंगे. सभी चीजें ऑनलाइन होनी चाहिए, सारी छुट्टी ऑनलाइन होनी चाहिए.