Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में होगी तीन हजार से अधिक बहाली, दिल्ली AIIMS की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में होगी तीन हजार से अधिक बहाली, दिल्ली AIIMS की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य Success Story: कौन हैं डॉक्टर से IAS बनीं अर्तिका शुक्ला? जिन्होंने बिना कोचिंग UPSC में लाया 4th रैंक; जानें... सफलता की कहानी Which pulse is Good for Health: शरीर की जरूरत के अनुसार चुनें दाल, जानें किससे मिलेगा ज्यादा फायदा Bihar News: बिहार में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा Kerala Congress Controversy: ‘B से बीड़ी और B से बिहार’ केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर फजीहत के बाद एक्शन, सोशल मीडिया चीफ को देना पड़ा इस्तीफा Kerala Congress Controversy: ‘B से बीड़ी और B से बिहार’ केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर फजीहत के बाद एक्शन, सोशल मीडिया चीफ को देना पड़ा इस्तीफा Patna News: पटना का वांटेड अपराधी शैलेन्द्र यादव गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद SBI Clerk Prelims Exam 2025: SBI क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें घोषित, 6589 पदों पर होगी बहाली
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 Sep 2025 08:34:56 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार में आगामी त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने अच्छे से कमर कस ली है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट जारी करते हुए 8000 से अधिक प्रशिक्षु सिपाहियों की तैनाती का ऐलान किया है ताकि कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब न कर सके। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 5 सितंबर को मिलाद उल नबी और 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। साथ ही, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और विसर्जन के लिए भी सतर्कता बरती जाएगी।
खासकर विसर्जन जुलूसों को लेकर विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं। सभी जुलूस पुलिस एस्कॉर्ट में निकाले जाएंगे और डीजे के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बिना लाइसेंस के कोई जुलूस की अनुमति नहीं मिलेगी, जबकि संवेदनशीन जुलूसों की पूरी वीडियोग्राफी होगी। जुलूस के मार्गों पर पड़ने वाले अन्य समुदायों के धार्मिक स्थलों पर दंडाधिकारी और बल तैनात किया गया है।
असामाजिक तत्वों से बांड भरवाने की भी कार्रवाई चल रही है ताकि कोई हादसा न हो। पटना समेत सभी जिलों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है और 8025 प्रशिक्षु सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह इंतजाम मिलाद उल नबी के जुलूसों और गणेश विसर्जन के लिए खासतौर पर हैं, जहां भीड़ अधिक होने की आशंका है। पुलिस का फोकस शांतिपूर्ण आयोजन पर है और किसी भी उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
गया में पितृपक्ष मेला के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 6 से 21 सितंबर तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा 395 पुलिस पदाधिकारी, 1600 हवलदार व सिपाही और 800 गृहरक्षक तैनात हैं। इसके अतिरिक्त, 5 कंपनियां बीएसएफ, 1 कंपनी दंगा रोधी दल, 2 ट्रूप अश्वारोही बल और 2 आंसू गैस दस्ते लगाए गए हैं।
पटना जिले को भी बीएसएफ की एक अतिरिक्त कंपनी, 20 पदाधिकारी और 100 गृहरक्षक दिए गए हैं। पितृपक्ष के दौरान श्राद्ध और तर्पण के लिए लाखों श्रद्धालु गया पहुंचते हैं, इसलिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा पर विशेष जोर है। एडीजी दराद ने कहा कि मेला क्षेत्र में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी, और चंद्र ग्रहण (7 सितंबर) के साथ पितृपक्ष की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए इंतजाम चाक-चौबंद हैं।
कुल मिलाकर, बिहार पुलिस का यह सतर्क रुख त्योहारों को शांतिपूर्ण बनाने में सहायक साबित होगा। मिलाद उल नबी पर जुलूसों की अनुमति सीमित रखी गई है, जबकि गणेश विसर्जन और विश्वकर्मा पूजा के लिए रूट मैप पहले से तय हैं। इंटरनेट मीडिया पर फेक न्यूज या भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई होगी। राज्य के लोग इन त्योहारों को धूमधाम से मना सकेंगे, लेकिन सुरक्षा नियमों का पालन जरूरी है।