Bihar Election 2025: मोकामा में प्रत्याशी समर्थक की हत्या के बाद कड़ा हुआ प्रशासन अलर्ट, अवैध हथियारों और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के दिए आदेश Bihar News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, खर्च किए जाएंगे ₹25 करोड़ Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में आज का सुपर संडे: पीएम मोदी का पटना में रोड शो, राहुल गांधी बेगूसराय-खगड़िया रैली से करेंगे पलटवार Anant Singh Arrest: “सत्यमेव जयते, मैं नहीं...अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी”, गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पोस्ट वायरल Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Sep 2025 08:52:48 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार में रेल नेटवर्क का विस्तार अब तेज रफ्तार पकड़ चुका है और यात्रियों के लिए इससे जुड़ी एक के बाद एक लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं। हाल ही में दानापुर मंडल से चलने वाली चार ट्रेनों का एक्सटेंशन आरा जंक्शन तक कर दिया गया है, जिससे उत्तर बिहार के यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा, मिजोरम की राजधानी आइजोल से शुरू होने वाली नई राजधानी एक्सप्रेस अब पटना और भागलपुर होकर दिल्ली के आनंद विहार तक चलेगी। ये बदलाव यात्रा को आसान बनाएंगे और पूर्वोत्तर भारत और बिहार के बीच मजबूत रेल कड़ी भी जोड़ेंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये सुविधाएं 12 सितंबर से लागू हो चुकी हैं और इससे फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की भीड़ को संभालना आसान हो जाएगा।
आरा जंक्शन अब बिहार का एक महत्वपूर्ण रेल हब बनने की राह पर है। दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13225/13226) का विस्तार आरा तक हो गया है। जयनगर से चलकर यह ट्रेन अब सुबह 10:50 बजे रवाना होकर रात 9 बजे आरा पहुंचेगी। वहीं, आरा से सुबह 5:40 बजे खुलकर यह दोपहर 2:50 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी तरह, कामाख्या-आरा कैपिटल एक्सप्रेस (13247/13248) का भी एक्सटेंशन हुआ है। यह ट्रेन 12 सितंबर से कामाख्या से चलेगी और 14 सितंबर से आरा से अपनी यात्रा शुरू करेगी। आरा से रात 8:45 बजे रवाना होकर यह पटना होते हुए पूर्वोत्तर भारत तक पहुंचेगी। इन बदलावों से आरा के यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनें सीधे मिलेंगी।
मिजोरम से दिल्ली के बीच सीधी राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत बिहार के लिए सबसे बड़ी सौगात है। सायरंग स्टेशन (आइजोल) से आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस (20507/20508) अब पटना और भागलपुर के रास्ते चलेगी। 19 सितंबर से यह हर शुक्रवार को सायरंग से रवाना होगी और शनिवार को भागलपुर-पटना पहुंचेगी। वापसी में रविवार को आनंद विहार से चलेगी, सोमवार को पटना-भागलपुर गुजरेगी और मंगलवार को सायरंग पहुंचेगी। ट्रेन में 20 कोच होंगे और यह गुवाहाटी, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, भागलपुर, पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
इसके अलावा, सुपौल, सहरसा, नरपतगंज और कोडरमा जैसे जिलों को भी नई ट्रेन सुविधाएं मिली हैं। पुणे-सुपौल एक्सप्रेस अब सीधे सुपौल तक जाएगी, जबकि अहमदाबाद-सहरसा एक्सप्रेस और नरपतगंज-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार हुआ है। आरा जंक्शन पर सांसद सुदामा प्रसाद ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। सांसद ने कहा कि ये बदलाव क्षेत्रीय विकास को गति देंगे और यात्रियों की लंबे समय की मांग पूरी करेंगे। रेलवे ने 18 बिहार-बाउंड ट्रेनों का एक्सटेंशन किया है।
ये नई सुविधाएं बिहार के यात्रियों के लिए वरदान साबित होंगी। यात्रा का समय कम होगा और कनेक्टिविटी मजबूत होने से व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। अगर आप इन ट्रेनों से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो IRCTC ऐप या स्टेशन पर जाकर बुकिंग कर लें, क्योंकि फेस्टिवल सीजन में सीटें जल्दी भर जाती हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि नवीनतम अपडेट के लिए हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करें।