Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Parbatta Assembly : परबत्ता में जनसभा के दौरान कुर्सी टूटी, मंच पर चिराग और देवेंद्र फड़णवीस गिरे धड़ाम! Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Sep 2025 08:21:22 PM IST
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: पटना के बेऊर स्थित इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च में रविवार को विश्व फ़िज़ियोथेरेपी दिवस पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अनिल सुलभ ने कहा कि वर्ष 1990 से पूर्व बिहार में फ़िज़ियोथेरेपी की जानकारी तक सीमित थी, लेकिन इसी संस्थान ने राज्य को इस चिकित्सा पद्धति से परिचित कराया और देश को सैकड़ों कुशल फ़िज़ियोथेरेपिस्ट दिए।
1990 से पहले बिहार के लोगों को यह पता भी नहीं था कि फिजियोथेरेपी क्या है? बिहार के अस्थि-रोग विशेषज्ञ ही इससे परिचित थे, पर दुर्भाग्य से वे नहीं चाहते थे कि यह चिकित्सा पद्धति विकसित हो, क्योंकि उन्हें यह भय होता था कि इसके विकास से उनकी वृत्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। यह निजी क्षेत्र में स्थापित हुआ देश का पहला मान्यता प्राप्त संस्थान इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च ही था, जिसने अपने सक्रिए उद्यम से न केवल इस चिकित्सा पद्धति से बिहार को परिचित कराया, बल्कि बड़ी संख्या में कौशल से युक्त प्रशिक्षित फ़िज़ियोथेरेपिस्ट देश को प्रदान किए, जिन्होंने इस पद्धति को चतुर्दिक विकसित किया।
यह बातें सोमवार को विश्व फ़िज़ियोथेरेपी दिवस पर, बेउर स्थित इंडियन इंस्टिच्युट औफ़ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए, संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने कही। उन्होंने कहा कि आधुनिक चिकित्सा-विज्ञान के हर क्षेत्र में फ़िज़ियोथेरापी की भूमिका बहुत तेज़ी से बढ़ी है। अब इसकी आवश्यकता अस्थि, नस, पेशी, जोड़, स्नायु आदि से संबंधित रोगों तक ही नहीं, लगभग सभी प्रकार के रोगों में पड़ने लगी है। कई बीमारियों में इसके विना कोई लाभ हो ही नहीं सकता।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सुप्रसिद्ध अस्थि-रोग विशेषज्ञ डा. शरजिल रशीद ने कहा कि फ़िज़ियोथेरेपी बहुत तेज़ी से बढ़ रहा क्षेत्र है। सही ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त फ़िज़ियोथेरापिसट समाज के लिए बहुत उपयोगी होंगे। इसलिए हर विद्यार्थी को अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत गम्भीरता से लेना चाहिए।
इंडियन एसोशिएशन ऑफ फ़िजियोथेरापिस्ट्स के बिहार के अध्यक्ष डा नरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि विश्व भर में फ़िज़ियोथेरेपी के महत्त्व को समझाने के लिए, वर्ष 1996 से प्रत्येक 8 सितम्बर को 'विश्व फ़िज़ियोथेरेपी दिवस' मनाया जाता है। इसी दिन 1951 में'वर्ल्ड कंफ़ेडेरेशन औफ़ फ़िज़ियोथेरापिस्ट्स' की स्थापना हुई थी।
सुप्रसिद्ध फ़िज़ियोथेरापिस्ट डा उदय शंकर प्रसाद, डा जोशनी पाण्डेय तथा अधिवक्ता और संस्थान के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष अहसास मणिकान्त ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वरीय फ़िजियोथेरपिस्ट डा मृत्युंजय कुमार, डा पीयूष सिन्हा, डा शहबाज़ खान तथा डा स्नेहा सुमन को 'फ़िज़ियोथेरेपी शिरोमणि” सम्मान से विभूषित किया गया।
अतिथियों का स्वागत डा रूपाली भोवाल ने तथा मंच का संचालन वरीय छात्राएँ निहारिका और नेहा वत्स ने किया। धन्यवाद-ज्ञापन डा नवनीत कुमार झा ने किया। इस अवसर पर, प्रो मधुमाला कुमारी, प्रो चंद्रा आभा, प्रो आदित्य कुमार ओझा, प्रो देवराज कुमार तथा संस्थान के प्रशासी अधिकारी सूबेदार संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में सस्थान के शिक्षक, कर्मी एवं छात्रगण उपस्थित थे।

