1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 01 May 2025 05:50:53 AM IST
Bihar weather update - फ़ोटो File photo
Bihar Weather: बिहार का मौसम इन दिनों करवट ले चुका है। पिछले तीन दिनों से आंधी-बारिश की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में आज सुबह से ही राजधानी पटना का मौसम बदल हुआ नजर आ रहा है।
मौसम विभाग के तरफ मिली जानकारी के मुताबिक,बिहार में मौसम का यह मिजाज अभी तीन-चार दिनों तक बना रहेगा। आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 1 मई को राजधानी पटना समेत कई इलाकों में तेज रफ्तार में हवा के साथ ही आंधी-पानी और वज्रपात का अलर्ट है।
बताया जा रहा है कि, 1 मई को उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार है. इस दौरान आंधी-पानी के साथ वज्रपात की आशंका है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। शेष इलाकों के उच्चतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक इजाफा होने की संभावना है।
इधर, मौसम विभाग के अनुसार, दो मई यानी शुक्रवार को उत्तरी बिहार में इसी तरह की मौसमी दशाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट है।