1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 May 2025 07:53:29 AM IST
मई में राहत भरी गर्मी - फ़ोटो Google
Bihar weather update: मई के महीने में बिहारवासियों को झुलसाने वाली गर्मी से बड़ी राहत मिलने जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार अप्रैल की तरह मई का महीना भी ज्यादा गर्म नहीं रहेगा। बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा आने और ट्रफ लाइन के बनने से प्रदेश में बादल गरजने, वज्रपात और हल्की बारिश की स्थिति बन सकती है, जिससे गर्मी से काफी हद तक निजात मिलेगी।
बारिश का अनुमान और सामान्य तापमान मई में सामान्य से अधिक नमी और वायुमंडलीय दबाव के चलते 7 मई तक राज्य के कई हिस्सों में 10 से 50 मिमी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं 5 मई तक कुछ जिलों में ओलावृष्टि और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
तापमान का हाल राज्य का औसत अधिकतम तापमान इस महीने 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहने की संभावना है। 19 जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम रहेगा, जबकि बाकी 19 जिलों में यह सामान्य से ऊपर जा सकता है। पूर्वी बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।
लू का असर सीमित हालांकि मई में पूरी तरह राहत नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, छपरा, गोपालगंज, आरा, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और बांका जिलों में दो से तीन दिन लू चल सकती है। इन क्षेत्रों के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इस बार मई का महीना बिहार के लिए राहत भरा रहने वाला है। तेज गर्मी की बजाय बादल, बारिश और ठंडी हवाओं का दौर प्रदेशवासियों को सुकून देगा। हालांकि ठनका, तेज हवा और हल्की लू से सतर्क रहने की जरूरत भी बनी रहेगी।