ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: मोकामा में प्रत्याशी समर्थक की हत्या के बाद कड़ा हुआ प्रशासन अलर्ट, अवैध हथियारों और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के दिए आदेश Bihar News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, खर्च किए जाएंगे ₹25 करोड़ Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में आज का सुपर संडे: पीएम मोदी का पटना में रोड शो, राहुल गांधी बेगूसराय-खगड़िया रैली से करेंगे पलटवार Anant Singh Arrest: “सत्यमेव जयते, मैं नहीं...अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी”, गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पोस्ट वायरल Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी

BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब

BIHAR STET EXAM : : बिहार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से बिहार स्टेट टीईटी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Sep 2025 03:52:39 PM IST

bihar stet exam

bihar stet exam - फ़ोटो FILE PHOTO

BIHAR STET EXAM :  बिहार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से बिहार स्टेट टीईटी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। बिहार शिक्षक भर्ती से पहले BSEB STET 2025 परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। इसके साथ ही कई अन्य तरह की भी जानकारी दी गई है। 


जानकारी हो कि, बिहार बोर्ड की तरफ से Bihar State Teacher Eligibility Test यानी BSEB STET 2025 के लिए जारी हो चुका है। यह परीक्षा बिहार में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए है। इस परीक्षा के माध्यम से योग्य और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों का चयन किया जाता है ताकि वे सरकारी विद्यालयों में शिक्षक के पद पर नियुक्त हो सकें। इस परीक्षा में सफलता पाने के बाद ही सरकारी शिक्षक बनने का रास्ता साफ होता है। 


इसके साथ ही BSEB STET 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर “Online Apply” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अगला पेज खुलेगा, जहाँ “Secondary Teacher Eligibility Test” का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। 


वहीं, आवेदन प्रक्रिया के दौरान कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है। इसमें सबसे जरूरी दस्तावेज हैं। मैट्रिक (10th) की मार्कशीट, जो जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में काम आती है। इंटर (12th) की मार्कशीट,ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट और मार्कशीट ,पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट और मार्कशीट (यदि लागू हो) BEd सर्टिफिकेट अन्य शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र (यदि हो तो) और आवासीय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) लगेगा। 


इसके अलावा BSEB STET 2025 की परीक्षा दो पेपर में आयोजित की जाती है।  पहला पेपर प्राथमिक शिक्षक पद के लिए होता है यानी क्लास I से V के लिए।  इसमें कुल 150 प्रश्न होते हैं और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होते हैं।  कुल अंक भी 150 होते हैं, हर सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाता है।  परीक्षा की समय अवधि 2.5 घंटे (150 मिनट) होती है।   पेपर 1 के मुख्य विषय होते हैं- 

Child Development

Language I & II

Mathematics

Environmental Studies

एग्जाम पैटर्न – पेपर 2

पेपर 2 माध्यमिक शिक्षक पद के लिए होता है यानी क्लास VI से VIII के लिए. इसमें भी कुल 150 प्रश्न होते हैं और प्रश्न प्रकार MCQ होता है. कुल अंक 150 होते हैं. समय अवधि 2.5 घंटे (150 मिनट) ही निर्धारित की जाती है. पेपर 2 में पूछे जाने वाले मुख्य विषय हैं:

Child Development

Language I & II

Subject-specific (Science / Social Science / Mathematics)


ऐसे में BSEB STET की पूरी परीक्षा कुल 5 घंटे की होती है, जिसमें दोनों पेपर मिलाकर 300 सवाल होते हैं।  यह परीक्षा पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ (MCQs) होती है और इसमें नकारात्मक अंकन नहीं होता।  इसका उद्देश्य शिक्षण क्षेत्र में सही और योग्य उम्मीदवारों का चयन करना होता है ताकि वे बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्य कर सकें।