1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 22 Jan 2026 04:11:13 PM IST
जेडीयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन - फ़ोटो Reporter
CM Mahila Rojgar Yojana: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा दिया था। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत रोजगार के लिए करीब डेढ़ करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे गए थे हालांकि, जीविका से जुड़ी कई महिलाएं अब भी वंचित हैं और अब उनके धैर्य ने जवाब दे दिया है।
दरअसल, इसी को लेकर 22 जनवरी 2026 को पटना में कुछ महिलाओं ने प्रदर्शन किया। 20-25 जीविका दीदियां जेडीयू कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुईं और सरकार के खिलाफ विरोध जताया। ये सभी जीविका दीदियां भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड की रहने वाली थीं। उन्होंने बताया कि नियमानुसार आवेदन किया गया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद अब तक राशि नहीं मिली।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों ने पैसा देने के बजाय कुछ दीदियों के खिलाफ केस कर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से न्याय की गुहार लगाई और मांग की कि जल्द से जल्द बकाया राशि उन्हें मिले तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
नाराज जीविका दीदियों का कहना था कि चुनाव से पहले सरकार ने यह वादा किया कि हर महिला को रोजगार करने के लिए 10-10 हजार रुपए मिलेंगे लेकिन चुनाव जीतते ही सरकार का रैवाया बदल गया और अब पैसे देने में आनाकानी कर रही है। महिलाओं बड़ी उम्मीद के साथ जीविका से जुड़ी तो जरूर लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
उनका कहना था कि शहरी क्षेत्र की ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो ऑनलाइन तरीके से जीविका से तो जुड़ीं लेकिन उन्हें अभी तक 10-10 हजार रुपए नहीं मिल सके हैं। पैसों का इंतजार करते-करते आखें पथरा गईं लेकिन अब तक 10 हजार रुपए नहीं मिले, जिसको लेकर महिलाओं में नाराजगी है।
वहीं एक अन्य जीविका दीदी का कहना था कि शहरी क्षेत्र में तो बड़ी संख्या में महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में जीविका सचिव के द्वारा लापरवाही बरती गई और बड़ी संख्या में महिलाएं चाहते हुए भी जीविका से नहीं जुड़ सकीं। जीविका से नहीं जुड़ने के कारण ऐसी महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल सका और अब ग्रामीण महिलाएं खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
बता दें कि इस योजना के लिए आवेदन करने वाला पोर्टल 31 दिसंबर 2025 को बंद कर दिया गया था। हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि योजना अभी भी सक्रिय है और लाभान्वित महिलाओं को पैसा मिल रहा है। सरकार ने भ्रम फैलने की बात पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि योजना बंद नहीं हुई है हालांकि की अभी भी बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें योजना की पहली किस्त यानी 10-10 हजार रुपए नहीं मिले हैं और उन्होंने इसकी आशा भी छोड़ दी है।