ROAD ACCIDENT IN BIHAR : मोकामा बाईपास पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में दूसरी ट्रक की टक्कर; मौके पर हुई मौत

ROAD ACCIDENT IN BIHAR : ,पटना जिले के मोकामा में आज अहले सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां शिवनार फोर लाइन बाईपास पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Sep 2025 11:45:21 AM IST

ROAD ACCIDENT IN BIHAR

ROAD ACCIDENT IN BIHAR - फ़ोटो FILE PHOTO

ROAD ACCIDENT IN BIHAR : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मोकामा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी और मातम का माहौल देखने को मिला। 


जानकारी के मुताबिक,पटना जिले के मोकामा में आज अहले सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां शिवनार फोर लाइन बाईपास पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। इसके बाद घटना की जानकारी नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। 


बताया जा रहा है कि, बाढ़ से मोकामा की ओर आ रहा एक ट्रक शिवनार के पास फोर लाइन पर खड़ा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक दूसरी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि खड़ा ट्रक सीधे दूसरी लेन में पलट गया।इसी हादसे में उसके चालक की मौके पर मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक चालक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। 


इधर, मृत चालक की पहचान जहानाबाद निवासी मुन्ना कुमार के रूप में की गई है।हादसे की सूचना मिलते ही मोकामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को मोकामा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे की वजह ट्रक चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।